


भू-वैकुंठ बद्रीनाथ धाम में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की भव्यता देखने लायक रही। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बद्री विशाल के दरबार में शुक्रवार रात्रि से ही भक्ति का माहौल बना रहा। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान बद्री विशाल के दर्शन के साथ श्रीकृष्ण के डोला दर्शन का पुण्य लाभ भी अर्जित किया।
श्रीकृष्ण भक्ति में डूबी बदरीपुरी
श्रद्धालुओं में श्रीकृष्ण जन्म को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। पूरा बद्रीनाथ धाम श्रीकृष्ण भक्ति में रंगा नजर आया। शुक्रवार 15 अगस्त की संध्या से लेकर शनिवार प्रातः तक भजन-कीर्तन, पूजन और भव्य झांकी के साथ जन्मोत्सव का आयोजन चलता रहा।
मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी की अगुवाई में भगवान बद्री विशाल सहित बद्रीश पंचायत के देवताओं—नारद, उद्धव, कुबेर और नर-नारायण का विशेष श्रृंगार किया गया। रात्रि के शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की विधिवत पूजा अर्चना प्रारंभ हुई।
आधी रात तक चला पूजन और भजन का सिलसिला
श्रीकृष्ण जन्म के बाद रावल जी द्वारा भव्य अभिषेक, आरती और पूजन संपन्न किया गया। जन्मोत्सव के दौरान मंदिर परिसर देर रात तक भजन-कीर्तन की गूंज से सराबोर रहा। श्रद्धालु श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे नजर आए और पूरा बदरीनाथ धाम भक्तिरस में भीगा रहा।