देशभर में आज मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी,बद्रीनाथ धाम भक्ति में हुआ सराबोर
भू-वैकुंठ बद्रीनाथ धाम में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की भव्यता देखने लायक रही। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बद्री विशाल के दरबार में शुक्रवार रात्रि से ही भक्ति का माहौल बना रहा। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान बद्री विशाल के दर्शन के साथ श्रीकृष्ण के डोला दर्शन का पुण्य लाभ भी अर्जित किया।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 16 अगस्त 2025
101
0
...

भू-वैकुंठ बद्रीनाथ धाम में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की भव्यता देखने लायक रही। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बद्री विशाल के दरबार में शुक्रवार रात्रि से ही भक्ति का माहौल बना रहा। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान बद्री विशाल के दर्शन के साथ श्रीकृष्ण के डोला दर्शन का पुण्य लाभ भी अर्जित किया।


श्रीकृष्ण भक्ति में डूबी बदरीपुरी

श्रद्धालुओं में श्रीकृष्ण जन्म को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला। पूरा बद्रीनाथ धाम श्रीकृष्ण भक्ति में रंगा नजर आया। शुक्रवार 15 अगस्त की संध्या से लेकर शनिवार प्रातः तक भजन-कीर्तन, पूजन और भव्य झांकी के साथ जन्मोत्सव का आयोजन चलता रहा।


मुख्य पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी की अगुवाई में भगवान बद्री विशाल सहित बद्रीश पंचायत के देवताओं—नारद, उद्धव, कुबेर और नर-नारायण का विशेष श्रृंगार किया गया। रात्रि के शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की विधिवत पूजा अर्चना प्रारंभ हुई।


आधी रात तक चला पूजन और भजन का सिलसिला

श्रीकृष्ण जन्म के बाद रावल जी द्वारा भव्य अभिषेक, आरती और पूजन संपन्न किया गया। जन्मोत्सव के दौरान मंदिर परिसर देर रात तक भजन-कीर्तन की गूंज से सराबोर रहा। श्रद्धालु श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबे नजर आए और पूरा बदरीनाथ धाम भक्तिरस में भीगा रहा।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Uttrakhand

See all →
Ramakant Shukla
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी का इस्तीफा,जानिए क्या रहे कारण …
चमोली जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि कांग्रेस समर्थित और विचारधारा से जुड़े अधिकतर प्रत्याशी विजयी होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी को समर्थन मिला।
97 views • 2025-08-16
Ramakant Shukla
डोईवाला में आबकारी विभाग की छापेमारी, ड्राई डे पर गोलू दा ढाबा से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जब पूरे देश में अंग्रेजी और देसी शराब की दुकानें बंद रहीं, उसी दौरान डोईवाला में अवैध शराब बिक्री की सूचना पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की टीम ने देसी शराब के ठेके के सामने स्थित गोलू दा ढाबा पर छापा मारा।
99 views • 2025-08-16
Ramakant Shukla
धराली आपदा पर बोले पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, वैज्ञानिक कारणों की पड़ताल में जुटे
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरिद्वार में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, और मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
95 views • 2025-08-16
Ramakant Shukla
देशभर में आज मनाई जा रही कृष्ण जन्माष्टमी,बद्रीनाथ धाम भक्ति में हुआ सराबोर
भू-वैकुंठ बद्रीनाथ धाम में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की भव्यता देखने लायक रही। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बद्री विशाल के दरबार में शुक्रवार रात्रि से ही भक्ति का माहौल बना रहा। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान बद्री विशाल के दर्शन के साथ श्रीकृष्ण के डोला दर्शन का पुण्य लाभ भी अर्जित किया।
101 views • 2025-08-16
Ramakant Shukla
सैंजी गांव के आपदा पीड़ित परिवारों से मिले सांसद बलूनी, मंत्री धन सिंह
जनपद पौड़ी के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित सैंजी गांव में हाल ही में आई आपदा के बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
107 views • 2025-08-14
Ramakant Shukla
मूसलाधार बारिश से संतोला और स्वाला में एनएच बंद, घाट–पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित
जनपद चंपावत में मौसम विभाग का अलर्ट आखिरकार सही साबित हुआ। देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनपद में हालात बिगड़ गए हैं। भारी बारिश के कारण टनकपुर–पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संतोला और स्वाला में भारी मलबा आने से बंद हो गया है। संतोला में सड़क खोलने के लिए मशीनों से कार्य जारी है, लेकिन तेज बारिश और लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण रास्ता खोलने में काफी कठिनाई हो रही है। वहीं स्वाला में सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त और पूरी तरह बंद हो गई है।
116 views • 2025-08-14
Ramakant Shukla
रामनगर में ड्रग्स विभाग का छापा, 12 मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई
रामनगर में ड्रग्स विभाग की टीम ने अचानक छापा मार कर बड़ा अभियान चलाया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। टीम की भनक लगते ही कई मेडिकल स्टोर के मालिक अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए।
54 views • 2025-08-13
Ramakant Shukla
आदर्श चंपावत में डोली में ढोए जा रहे मरीज, 15 किमी पैदल चल बीमार बुजुर्ग महिला को सड़क तक लाए युवा
चंपावत जनपद के तल्ला देश क्षेत्र के बकोड़ा गांव से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां बीमार महिला को सड़क तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने डोली में ढोया। यह क्षेत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा में आता है, लेकिन यहां के हालात किसी उपेक्षित पहाड़ी गांव जैसे हैं।
43 views • 2025-08-13
Ramakant Shukla
अंचला बोहरा बनीं चंपावत ब्लॉक की निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख, कार्यकर्ताओं ने निकाला भव्य विजय जुलूस
चंपावत ब्लॉक में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हासिल किया है। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी अंचला बोहरा को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुना गया। निर्वाचन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यालय से मुख्य बाजार होते हुए जीआईसी चौक तक भव्य विजय जुलूस निकाला, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
55 views • 2025-08-13
Ramakant Shukla
हरिद्वार में मलेशिया सिविल सेवा अधिकारियों का भव्य स्वागत,सांस्कृतिक विरासत से हुए रूबरू
हरिद्वार में मलेशिया सिविल सेवा के 33 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल भारत सरकार के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पहुंचा। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से विकास भवन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे एवं अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ और गंगाजल भेंटकर अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया।
46 views • 2025-08-13
...