


जनपद चंपावत में मौसम विभाग का अलर्ट आखिरकार सही साबित हुआ। देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनपद में हालात बिगड़ गए हैं। भारी बारिश के कारण टनकपुर–पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संतोला और स्वाला में भारी मलबा आने से बंद हो गया है। संतोला में सड़क खोलने के लिए मशीनों से कार्य जारी है, लेकिन तेज बारिश और लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण रास्ता खोलने में काफी कठिनाई हो रही है। वहीं स्वाला में सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त और पूरी तरह बंद हो गई है।
इसी तरह घाट से पिथौरागढ़ को जोड़ने वाली सड़क भी बंद पड़ी है। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा न करें, नदियों के किनारे न जाएं और सुरक्षित स्थानों पर रहें। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने एनएच अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि डेंजर जोन में समय रहते कार्य पूरा नहीं किया गया, जिससे आज सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। फिलहाल चंपावत जिले के पर्वतीय क्षेत्रों और पिथौरागढ़ जिले का संपर्क पूरी तरह कट गया है।