आदर्श चंपावत में डोली में ढोए जा रहे मरीज, 15 किमी पैदल चल बीमार बुजुर्ग महिला को सड़क तक लाए युवा
चंपावत जनपद के तल्ला देश क्षेत्र के बकोड़ा गांव से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां बीमार महिला को सड़क तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने डोली में ढोया। यह क्षेत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा में आता है, लेकिन यहां के हालात किसी उपेक्षित पहाड़ी गांव जैसे हैं।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 13 अगस्त 2025
34
0
...

चंपावत जनपद के तल्लादेश क्षेत्र के बकोड़ा गांव से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां बीमार महिला को सड़क तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने डोली में ढोया। यह क्षेत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा में आता है, लेकिन यहां के हालात किसी उपेक्षित पहाड़ी गांव जैसे हैं।


15 किलोमीटर पैदल डोली में पहुंचाया अस्पताल तक

65 वर्षीय कलावती देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। सड़क न होने के कारण ग्रामीणों ने कपड़े और डंडे की मदद से एक डोली बनाई, जिसमें बारी-बारी से युवाओं ने 15 किमी का उबड़-खाबड़ रास्ता पार किया और महिला को सड़क तक लाए।


वहां से उन्हें 35 किलोमीटर दूर चंपावत के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज मिल पाया और उनकी जान बच सकी। इस दौरान हल्की बारिश और कठिन रास्ते ने भी मुश्किलें बढ़ा दीं, लेकिन ग्रामीणों का हौसला अडिग रहा।


12 साल से अटका सड़क निर्माण, जनता बेहाल

ग्रामीणों का कहना है कि मंच-बकोड़ा सड़क को 2012 में स्वीकृति मिली थी, लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ। लोग अब भी घोड़े-खच्चरों के भरोसे हैं। ग्राम प्रधान रविंद्र रावत ने बताया कि


हमने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।


न स्वास्थ्य सुविधा, न उच्च शिक्षा

गांव में कोई अस्पताल या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं है


स्कूल सिर्फ आठवीं तक है, उसके बाद छात्रों को 15 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है


गंभीर बीमारी में समय पर इलाज नहीं मिल पाता


ग्रामीण बोले – सिर्फ वोट के लिए याद करते हैं नेता

ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री की विधानसभा के निवासी हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ वोट के वक्त याद किया जाता है। न सड़क, न शिक्षा, न स्वास्थ्य – कोई मूलभूत सुविधा नहीं है।


प्रशासन की सफाई

लोक निर्माण विभाग चंपावत खंड के अधिशासी अभियंता मोहन चंद्र पलड़िया ने बताया कि,


“मंच-बकोड़ा सड़क निर्माण में पहले वन विभाग की अनापत्ति बाधा बन रही थी। अब यह योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) में एक माह पूर्व स्थानांतरित की गई है। जल्द कार्य शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Uttrakhand

See all →
Ramakant Shukla
सैंजी गांव के आपदा पीड़ित परिवारों से मिले सांसद बलूनी, मंत्री धन सिंह
जनपद पौड़ी के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित सैंजी गांव में हाल ही में आई आपदा के बाद गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया।
78 views • 15 hours ago
Ramakant Shukla
मूसलाधार बारिश से संतोला और स्वाला में एनएच बंद, घाट–पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित
जनपद चंपावत में मौसम विभाग का अलर्ट आखिरकार सही साबित हुआ। देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनपद में हालात बिगड़ गए हैं। भारी बारिश के कारण टनकपुर–पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग संतोला और स्वाला में भारी मलबा आने से बंद हो गया है। संतोला में सड़क खोलने के लिए मशीनों से कार्य जारी है, लेकिन तेज बारिश और लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण रास्ता खोलने में काफी कठिनाई हो रही है। वहीं स्वाला में सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त और पूरी तरह बंद हो गई है।
79 views • 15 hours ago
Ramakant Shukla
रामनगर में ड्रग्स विभाग का छापा, 12 मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई
रामनगर में ड्रग्स विभाग की टीम ने अचानक छापा मार कर बड़ा अभियान चलाया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। टीम की भनक लगते ही कई मेडिकल स्टोर के मालिक अपनी दुकानें बंद कर मौके से फरार हो गए।
35 views • 2025-08-13
Ramakant Shukla
आदर्श चंपावत में डोली में ढोए जा रहे मरीज, 15 किमी पैदल चल बीमार बुजुर्ग महिला को सड़क तक लाए युवा
चंपावत जनपद के तल्ला देश क्षेत्र के बकोड़ा गांव से एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां बीमार महिला को सड़क तक पहुंचाने के लिए ग्रामीणों ने डोली में ढोया। यह क्षेत्र मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा में आता है, लेकिन यहां के हालात किसी उपेक्षित पहाड़ी गांव जैसे हैं।
34 views • 2025-08-13
Ramakant Shukla
अंचला बोहरा बनीं चंपावत ब्लॉक की निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख, कार्यकर्ताओं ने निकाला भव्य विजय जुलूस
चंपावत ब्लॉक में भाजपा ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख और कनिष्ठ प्रमुख पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हासिल किया है। भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी अंचला बोहरा को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुना गया। निर्वाचन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ मुख्यालय से मुख्य बाजार होते हुए जीआईसी चौक तक भव्य विजय जुलूस निकाला, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
38 views • 2025-08-13
Ramakant Shukla
हरिद्वार में मलेशिया सिविल सेवा अधिकारियों का भव्य स्वागत,सांस्कृतिक विरासत से हुए रूबरू
हरिद्वार में मलेशिया सिविल सेवा के 33 प्रशिक्षु अधिकारियों का दल भारत सरकार के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पहुंचा। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से विकास भवन में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे एवं अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ और गंगाजल भेंटकर अतिथियों का पारंपरिक स्वागत किया।
30 views • 2025-08-13
Ramakant Shukla
प्राधिकरण के खिलाफ जन आंदोलन को लेकर डीएम गंभीर, सकारात्मक वार्ता से निकला हल
बद्रीनाथ धाम में बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में पिछले 9 दिनों से जारी जन आंदोलन को लेकर राहतभरी खबर सामने आई है। स्थानीय लोगों के इस आंदोलन को लेकर जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने सकारात्मक पहल की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनभावनाओं का सम्मान किया जाएगा और समाधान संवाद से निकलेगा।
43 views • 2025-08-13
Durgesh Vishwakarma
सीएम धामी के जिले में लहराया भाजपा का परचम, आनंद अधिकारी बने निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद चंपावत में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है। आनंद सिंह अधिकारी निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह।
55 views • 2025-08-12
Durgesh Vishwakarma
हेमकुंड साहिब में पसरा सन्नाटा, ट्रैकिंग स्थलों पर जिला प्रशासन ने 14 अगस्त तक लगाई रोक
उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के चलते चमोली जिला प्रशासन ने हेमकुंड साहिब यात्रा सहित सभी ट्रैकिंग रूट्स पर 14 अगस्त तक रोक लगा दी है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों से अपील की गई है कि वे फिलहाल यात्रा न करें।
67 views • 2025-08-12
Durgesh Vishwakarma
सीमांत वाइब्रेंट विलेज की महिला मंजू देवी को मिला राष्ट्रपति का निमंत्रण, 15 अगस्त को होगा सम्मान
उत्तराखंड के सीमांत गांव कैलाशपुर की मंजू देवी को राष्ट्रपति भवन से 15 अगस्त के लिए निमंत्रण मिला है। राष्ट्रपति महोदया द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा। पूरे गांव में खुशी की लहर है।
54 views • 2025-08-12
...