नैनीताल पुलिस ने साइबर अपराध के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए शानदार सफलता हासिल की है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हर बताया कि पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय एक बड़े साइबर फ्रॉड गैंग को दबोचा है, जो APK फ़ाइल के माध्यम से मोबाइल फोन हैक कर करोड़ों की साइबर ठगी को अंजाम देता था। जांच के दौरान पुलिस ने 3 करोड़ रुपये से अधिक का संदिग्ध लेनदेन भी पकड़ा है।
गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जो उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों से 11 मोबाइल फोन, 9 सिम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कई बैंक चेकबुक एवं 9 डेबिट कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया कि गिरोह लोगों को आकर्षक लिंक भेजकर APK फ़ाइल डाउनलोड करवाता था, जिससे उनका मोबाइल डेटा और बैंकिंग जानकारी हैक कर साइबर फ्रॉड की जाती थी।