डीएम चंपावत मनीष कुमार ने चंपावत जिले के लोहाघाट के बैडमिंटन हाल में स्व. सत्यम वर्मा मेमोरियल कुमाऊं स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कुमाऊं के कई जिलों के खिलाड़ियों के द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी और आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। जिलाधिकारी ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खेलो व खिलाड़ियों की प्रति काफी गंभीर है सरकार के द्वारा कई सुविधाएं खिलाड़ियों को प्रदान की गई है।
इसी क्रम में लोहाघाट में प्रदेश का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज खुलने जा रहा है। जिलाधिकारी ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को अधिक से अधिक खेलों से जोड़ने की अपील की। लोहाघाट बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष पंकज वर्मा ,संरक्षक गोविंद सिंह बोरा के द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत किया गया तथा जिलाधिकारी से बैडमिंटन खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या को देख एक और बैडमिंटन हाल का निर्माण तथा बैडमिंटन हाल की छत मरम्मत की मांग की।