लोहाघाट विकास संघर्ष समिति लोहाघाट नगर की समस्याओं के समाधान के लिए प्रमुखता से आवाज उठाती है। इसी क्रम में ऐनेक्सी भवन लोहाघाट में लोहाघाट विकास संघर्ष समिति की कार्यकारणी बैठक का समिति अध्यक्ष विपिन गोरखा के निर्देश व लोकेश पांडे के संचालन मे आयोजन किया गया अध्यक्ष विपिन गोरखा ने बताया बैठक में लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है जल्द ही लोहाघाट विकास संघर्ष समिति की टीम नगर पालिका कार्यालय में जा कर विभिन्न जन समस्याओं पर विचार विमर्श करेगी
जल संस्थान, विद्युत विभाग, और उपजिलाचिकत्सालय लोहाघाट जा कर सभी विभागों के उच्चाधिकारियों से मिलकर जन समस्याओं पर बातचीत कर जिलाधिकारी से जन समस्याओं के समाधान के लिए निवेदन करेगी और साथ ही साथ लोहाघाट विकास संघर्ष समिति ने अभी तक उठाये जनमुद्दों पर फीड बैक लेगी और जल्द ही लोहाघाट विकास संघर्ष समिती लोहाघाट मे लाॅ काॅलेज की मांग करेगी जिसकी घोषणा पूर्व मुख्यमंत्री ने रामलीला मैदान से की थी गोरखा ने कहा घोषणा समय के साथ ठंडे बस्ते में चली गई है इसको ध्यान में रखते हुए लोहाघाट संघर्ष समिति एक रूप रेखा बना कर लाॅ काॅलेज कि मांग जोर शोर से उठायेगी कहा लॉ करने के लिए चंपावत जिले के छात्रों को दूसरे शहरों की दौड़ लगानी पड़ती है।