


उत्तराखंड के चमोली जिले के सीमांत ज्योतिर्मठ क्षेत्र की खूबसूरत धोली गंगा घाटी स्थित वाइब्रेंट विलेज कैलाशपुर की निवासी मंजू देवी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश की राष्ट्रपति महोदया द्वारा दिल्ली आमंत्रित किया गया है। यह पहला मौका है जब इस सीमांत क्षेत्र से किसी महिला को सीधे राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली से निमंत्रण प्राप्त हुआ है।
गांव में खुशी का माहौल, पारंपरिक ढोल-दमाऊ के साथ विदाई
मंजू देवी के सम्मान में कैलाशपुर गांव में उत्सव का माहौल है। गांववासियों ने ढोल-दमाऊ, मांगलिक गीतों और पारंपरिक पौना नृत्य के साथ उन्हें राष्ट्रपति भवन के लिए भावभीनी विदाई दी। इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने ग्रामीणों ने मंजू देवी को **फूल मालाओं से लादकर सम्मानित** किया और इसे पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताया।
वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम से जुड़ी उपलब्धि
कैलाशपुर गांव "वाइब्रेंट विलेज" कार्यक्रम के अंतर्गत सीमांत क्षेत्र का एक प्रमुख मॉडल बनकर उभरा है। **मंजू देवी की उपलब्धि** इस क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण, प्रवासी ऋतु जीवनशैली और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बन चुकी है।
गांववासियों ने कहा – ये हम सभी का सम्मान है
स्थानीय निवासियों और पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि यह सम्मान केवल मंजू देवी का नहीं, बल्कि *पूरे सीमांत क्षेत्र की महिलाओं और संस्कृति का सम्मान* है। इससे यहां की अन्य महिलाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।