


भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के तहत चमोली जनपद में भारी बारिश के अलर्ट की चेतावनी जारी होने के चलते अब चमोली जनपद के सभी ट्रैकिंग स्थलों पर जिला प्रशासन द्वारा 14अगस्त तक रोक लगा दी गई है,लिहाजा क्षेत्र के उच्च हिमालई तीर्थ स्थलों और ट्रैकिंग स्थलों में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आमद थम सी गई है, चमोली जिले के रुद्रनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब विश्व धरोहर फूलों की घाटी के साथ साथ तमाम ट्रैकिंग रूटों पर रोक लगने के चलते अब सन्नाटा पसरा हुआ नजर आ रहा है
विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान के प्रवेश द्वार भी पर्यटकों के लिए फिलहाल बंद है, यही हाल सिक्ख धर्म आस्था केंद्र हेमकुंड साहिब का भी है जहां सप्त श्रृंग हिम शिखरों के तलहटी में पवित्र हिम सरोवर से सटे गुरु महाराज की तप स्थली हेमकुंड साहिब मानसून में भी अद्वितीय प्राकृतिक सुन्दरता से लबालब नजर आ रही है,हालांकि चमोली जनपद में ट्रैकिंग पथारोहण पर लगी रोक के चलते 14 अगस्त तक यहां आवाजाही जरूर थमी है लेकिन ये अस्थाई रोक बारिश भू स्खलन के पूर्वानुमान के चलते लगी है, जो तीर्थ यात्रियों ओर पर्यटकों के हित में है।
हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सीनियर मैनेजर सरदार सेवा सिंह ने भी सभी सिक्ख श्रद्धालु से अपील की है कि गुरु महाराज जी के धाम सहित जनपद के तमाम ट्रैकिंग स्थलों में आवाजाही पर अस्थाई रोक लगी है, यात्रा जल्द सुचारु हो जाएगी फिलहाल धैर्य बनाए रखें और प्रशासन के नियमों का पालन करते हुए ऋषिकेश से ऊपर एक दो दिन यात्रा के लिए सभी तीर्थ यात्री कदम न बढ़ाए