


चमोली जनपद में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की जीत के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा को भेज दिया है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि कांग्रेस समर्थित और विचारधारा से जुड़े अधिकतर प्रत्याशी विजयी होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी को समर्थन मिला।
मुकेश नेगी ने साथ ही 6 ऐसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम भी प्रदेश अध्यक्ष को सौंपे हैं जिन्होंने चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहते हुए अनुशासनहीनता की है। उन्होंने इन कार्यकर्ताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग करते हुए निष्कासन की अपील की है।
पूर्व विधायक डॉ. जीतराम की प्रतिक्रिया
पूर्व विधायक डॉ. जीतराम ने भी पार्टी विरोधी गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कांग्रेस विरोध में कार्य करने वालों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता ने पंचायत चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट करते हुए कांग्रेस विचारधारा के प्रत्याशियों को चुना, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ विजयी सदस्य भाजपा को समर्थन देने के लिए आगे आए।