


उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में आई भीषण आपदा को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरिद्वार में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है, और मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
महाराज ने बताया कि आपदा के कारणों की वैज्ञानिक स्तर पर पड़ताल की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ग्लेशियर टूटने से बड़ी मात्रा में पानी और मलबा एक साथ नीचे आया, जिससे कई मकान और स्थानीय निवासी इसकी चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विशेषज्ञ मौके पर पहुंच चुके हैं और वे भौगोलिक और पर्यावरणीय तथ्यों की बारीकी से जांच कर रहे हैं।
सतपाल महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं कई दिनों तक आपदा प्रभावित इलाके में डटे रहे और बाधित सड़कों को खोलने व राहत कार्यों को तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल करना है।
मंत्री ने यह भी जोड़ा कि वैज्ञानिक रिपोर्ट और पिछले वर्षों के भूगर्भीय आंकड़ों के आधार पर विस्तृत अध्ययन किया जाएगा, ताकि भविष्य में इस प्रकार की त्रासदियों की आशंका को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आपदाओं से निपटने के लिए एक दीर्घकालिक रणनीति पर भी काम कर रही है।