भोपाल से दिल्ली की फ्लाइट अब सस्ती, यात्रियों के लिए खुशखबरी
भोपाल से दिल्ली की हवाई यात्रा अब यात्रियों की जेब पर बोझ नहीं बनेगी। एयरलाइंस कंपनियों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा और सीटों की उपलब्धता में इजाफे से किराया 22,000 रुपये से घटकर 15,000 रुपये तक पहुंच गया है।
Richa Gupta
Created AT: 13 hours ago
74
0
भोपाल से दिल्ली की हवाई यात्रा अब यात्रियों की जेब पर बोझ नहीं बनेगी। एयरलाइंस कंपनियों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा और सीटों की उपलब्धता में इजाफे से किराया 22,000 रुपये से घटकर 15,000 रुपये तक पहुंच गया है।
रोजाना 6 फ्लाइटें, 900 से ज्यादा सीटें उपलब्ध
- पिछले पांच सालों में भोपाल-दिल्ली रूट पर एयर सीटें दोगुनी हो चुकी हैं।
- अब रोजाना 900 से ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं।
- वर्तमान में प्रतिदिन 6 फ्लाइटें संचालित हो रही हैं।
इंडिगो की अतिरिक्त फ्लाइट नवंबर से
- इंडिगो नवंबर महीने से एक अतिरिक्त फ्लाइट शुरू करने जा रही है।
- इससे किराये में और गिरावट की उम्मीद है।
- त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद किराया 5% तक और कम हो सकता है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम