राजधानी भोपाल में पुलिस व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए पुलिस ने एक नई तकनीकी पहल शुरू की है। अब QR कोड स्कैन करते ही पुलिस से जुड़े मुद्दे सीधे कमिश्नर तक पहुंचेंगे। साथ ही नागरिक पुलिस को सुझाव भी भेज सकेंगे।
शहर के लगभग सभी थानों और प्रमुख चौराहों पर QR कोड लगाए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से लोग किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना या सुझाव सीधे पुलिस कमिश्नर कार्यालय तक भेज सकेंगे। इन शिकायतों और सुझावों की कमिश्नर द्वारा रोज मॉनिटरिंग की जाएगी और थाने के प्रभारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। वहीं, यातायात पुलिस ने भी ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं के लिए इसी तरह का डिजिटल फीडबैक सिस्टम शुरू किया है।
भोपाल में अब शिकायत दर्ज कराना पहले से कहीं आसान हो गया है। पुलिस ने नया QR कोड सिस्टम जारी किया है, जिसकी मदद से नागरिक अपने मोबाइल से QR कोड स्कैन कर FIR में देरी, शिकायत या थानों से संबंधित किसी भी समस्या की सीधी ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। इसके अलावा, लोग ऑनलाइन माध्यम से सुझाव और सूचना भी भेज सकेंगे।थानों और चौराहों पर लगाए गए QR कोड के माध्यम से शिकायत सीधे पुलिस कमिश्नर तक पहुंचेगी।