बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में कुल 27 लाख रुपये के 6 इनामी कुख्यात माओवादी मारे गए। सभी की शिनाख्त कर ली गई है। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सलियों का विस्फोटक सामान, दैनिक उपयोग की सामग्री और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जवानों ने बरामद किए।
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में बड़े नक्सली नेता DKSZCM पापाराव, मद्देड़ एरिया कमेटी के इंचार्ज DVCM कन्ना उर्फ बुचन्ना, DVCM उर्मिला, DVCM मोहन कड़ती समेत पश्चिम बस्तर डिवीजन के करीब 50-60 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
कांदुलनार-कचलारम के जंगलों में जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। सर्च ऑपरेशन के दौरान 6 माओवादी के शव, ऑटोमैटिक हथियार इंसास, 9mm कार्बाइन, .303 रायफल सहित अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और माओवादी की दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई।