वॉट्सऐप नए-नए फीचर्स पेश करता रहता है। और अब ये ऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसमें बीटा टेस्टर्स 2 जीबी तक की फाइल को सेंड कर सकेंगे। ये नया फीचर एंड्रायड और ios दोनों के लिए होगा। मौजूदा समय में ये फीचर अर्जेंटीना में पेश किया गया है। और फिलहाल ये दूसरी जगह कब आएगा इस बात की कोई जानकारी नहीं हैं। हम सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मीडिया फाइलों को एक निश्चित साइज तक शेयर करने की अनुमति देता है। यहां तक कि गूगल के स्वामित्व वाला जीमेल भी एक बार में 25mb से ज्यादा फाइल अटैचमेंट की इजाजत नहीं देता है।
वॉट्सऐप की नई फाइल लिमिट अब बेहद जरुरी चीज है। क्योंकि लोग हाई मेगापिक्सल लेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं। जो हाई रेजोलूशन इमेज और वीडियों जेनरेट करते हैं। जो साइज में बड़े होते हैं। इसे भेजने के लिए, लोंगो को आम तौर पर इन-ऐप के द्वारा से या किसी थर्ड-पार्टी के द्वारा इसे कम या एडिट करना पड़ता है। मीडिया फाइल को कंप्रेस करने की क्वालिटी में भी गिरावट आती है। और एंड रिजल्ट अलग दिखाई देता है।
ये भी पढे़-
Google संदेश ऐप में जरूरी मैसेज को कैसे करें स्टार, जानें पूरा तरीका
मौजूदा समय में वॉट्सऐप 100mb तक की मीडिया फाइल को ऐप के द्वारा जानें की इजाजत देता है। लेकिन इस नए अपडेट के साथ, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर्स बिना किसी चिंता के 2gb तक की फाइलें भेज सकते हैं। वॉट्सऐप ट्रैकर, WABetaInfo ने कहा कि, ये नया फीचर केवल अर्जेंटीना में कुछ टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है और आखिरी रोलआउट में बदल सकता है, या हो सकता है कि वॉट्सऐप सिर्फ मौजूदा 100mb की लिमिट रख सकता है और 2gb फाइलों के विचार को छोड़ सकता है।
ये भी पढ़े-
डोनाल्ड ट्रंप का अमेरिकी राष्ट्रपति पर वार, बाइडेन से कहा- ‘मैं सत्ता में होता तो युद्ध न होता’