छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। रविवार सुबह हैकरों ने ट्विटर अकाउंट हैक कर प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है। इसकी पुष्टि अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने की है। साइबर सेल की टीम द्वारा अब अकाउंट को रिस्टोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी लिमिटेड ने कई पदों पर निकाली भर्ती, 21 अप्रैल तक करें आवेदन
अकाउंट को किया जा रहा रिस्टोर
जिस ट्विटर पिक्चर को हैकर्स ने ट्विटर पर अपलोड किया है, उसे देख ऐसा लग रहा है कि, क्रिप्टो से जुड़े गैंग ने ट्विटर अकाउंट को हैक किया है। वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि, छत्तीसगढ़ के मुख्य चुनाव अधिकारी का ट्विटर अकाउंट आज सुबह कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया। अकाउंट को रिस्टोर किया जा रहा है। पुलिस के साइबर सेल को घटना की सूचना दी जा चुकी है।
हैकर्स की तरफ से लगातार हो रहे पोस्ट
छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है। इससे पहले छत्तीसगढ़ मुख्य चुनाव अधिकारी की तरफ से वोटर्स के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। फिलहाल, अभी तक ट्विटर अकाउंट रिस्टोर नहीं हुआ है। लगातार हैकरों की तरफ से कुछ ना कुछ पोस्ट किए जा रहे हैं।
जेपी नड्डा का भी हुआ था अकाउंट हैक
गौरतलब है कि, इससे पहले भी देश में कई बड़े ट्विटर अकाउंट हैक हो चुके हैं। शासकीय कार्यालय और नेताओं के अकाउंट कई बार हैक हो चुके हैं। हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था और हैकरों ने ट्विटर पर क्रिप्टों करेंसी के मुद्दे पर कई ट्वीट किए थे।
ये भी पढ़े- शिवराज सरकार का फैसला, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दिए जाएंगे अब 55 हजार रुपये