छत्तीसगढ़: उपचुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का ट्विटर अकाउंट हैक
Img Banner
profile
Administrator
Created AT: 28 मार्च 2022
8366
0
...

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। रविवार सुबह हैकरों ने ट्विटर अकाउंट हैक कर प्रोफाइल पिक्चर बदल दी है। इसकी पुष्टि अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने की है। साइबर सेल की टीम द्वारा अब अकाउंट को रिस्टोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े- छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी लिमिटेड ने कई पदों पर निकाली भर्ती, 21 अप्रैल तक करें आवेदन

अकाउंट को किया जा रहा रिस्टोर

जिस ट्विटर पिक्चर को हैकर्स ने ट्विटर पर अपलोड किया है, उसे देख ऐसा लग रहा है कि, क्रिप्टो से जुड़े गैंग ने ट्विटर अकाउंट को हैक किया है। वहीं, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शिखा राजपूत तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि, छत्तीसगढ़ के मुख्य चुनाव अधिकारी का ट्विटर अकाउंट आज सुबह कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया। अकाउंट को रिस्टोर किया जा रहा है। पुलिस के साइबर सेल को घटना की सूचना दी जा चुकी है।

हैकर्स की तरफ से लगातार हो रहे पोस्ट

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है। इससे पहले छत्तीसगढ़ मुख्य चुनाव अधिकारी की तरफ से वोटर्स के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था। फिलहाल, अभी तक ट्विटर अकाउंट रिस्टोर नहीं हुआ है। लगातार हैकरों की तरफ से कुछ ना कुछ पोस्ट किए जा रहे हैं।

जेपी नड्डा का भी हुआ था अकाउंट हैक

गौरतलब है कि, इससे पहले भी देश में कई बड़े ट्विटर अकाउंट हैक हो चुके हैं। शासकीय कार्यालय और नेताओं के अकाउंट कई बार हैक हो चुके हैं। हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था और हैकरों ने ट्विटर पर क्रिप्टों करेंसी के मुद्दे पर कई ट्वीट किए थे।

ये भी पढ़े- शिवराज सरकार का फैसला, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में दिए जाएंगे अब 55 हजार रुपये

ये भी पढ़ें
उत्तर प्रदेश के बिजली कर्मी आगामी 28 और 29 मार्च को करेंगे हड़ताल
...

Chhattisgarh

See all →
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में ठंड और शीतलहर का असर जारी, अगले दो दिनों तक राहत के आसार नहीं, सरगुजा–बिलासपुर में घना कोहरा
छत्तीसगढ़ में ठंड और शीतलहर का सिलसिला लगातार बना हुआ है। उत्तर छत्तीसगढ़ से लेकर मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ तक सर्दी का असर साफ नजर आ रहा है। सुबह और देर रात चल रही ठंडी हवाओं के कारण लोगों को कड़ाके की ठिठुरन महसूस हो रही है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है और अगले दो दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं।
71 views • 4 hours ago
Ramakant Shukla
1 करोड़ 46 लाख के इनामी 41 माओवादियों ने किया सरेंडर
तेलंगाना के डीजीपी के समक्ष 41 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें कामारेड्डी से स्टेट कमेटी सेक्रेटरी एरागोला रवि उर्फ संतोष, मंचेरियल से कनिकारापु प्रभंजन, ओडिशा और छत्तीसगढ़ से छह डिवीजन कमेटी सदस्य तथा दो सेंट्रल विजन कमांडर शामिल हैं।
69 views • 4 hours ago
Ramakant Shukla
छात्रों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य, स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश
छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा व्यवस्था को तकनीकी रूप से सशक्त और अधिक पारदर्शी बनाने की दिशा में सरकार ने अहम कदम उठाया है। मंत्रालय और इंद्रावती भवन के बाद अब प्रदेश के सभी स्कूलों में छात्रों और शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है।
46 views • 20 hours ago
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में ठंड और शीतलहर का प्रकोप, सरगुजा में कड़ाके की सर्दी, रायपुर समेत कई जिलों में कोहरा
छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठंड और शीतलहर का असर आम जनजीवन पर साफ दिखाई दे रहा है। प्रदेश के उत्तर, मध्य और दक्षिण हिस्सों में तापमान लगातार गिर रहा है और फिलहाल ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा और तापमान में और गिरावट आ सकती है।
132 views • 2025-12-19
Ramakant Shukla
सुकमा में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर
सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान आज सुबह गोलापल्ली क्षेत्र में सर्चिंग करने पहुंचे थे. इसी दौरान सिंगनमरागु इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हो गई
121 views • 2025-12-18
Richa Gupta
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरु घासीदास जयंती पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं, कहा- “मनखे-मनखे एक समान” अमर संदेश
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरु घासीदास जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास का संदेश “मनखे-मनखे एक समान” आज भी सामाजिक समानता और मानवता का प्रेरक सूत्र है।
120 views • 2025-12-18
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में दो दिन पड़ेगी कड़ाके की ठंड, रायपुर और रायगढ़ में घना कोहरा
छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राजधानी रायपुर के अमलेश्वर क्षेत्र में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। कम विजिबिलिटी के चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। वहीं रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र में भी घने कोहरे का असर देखने को मिला।
108 views • 2025-12-18
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी ठंड, 3 डिग्री तक गिर सकता है तापमान
छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि इसके बाद आने वाले तीन दिनों में ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मंगलवार को राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि माना में पारा 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
139 views • 2025-12-17
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 IAS अधिकारियों के तबादले
छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। 11 IAS अफसरों का तबादला हुआ है। कलेक्टर भोसकर विलास को अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा 6 जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं।
67 views • 2025-12-16
Ramakant Shukla
84 लाख के इनामी 34 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस के समक्ष बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरकार की महत्वपूर्ण पूना मारगेम योजना और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 34 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इन सभी पर कुल 84 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
66 views • 2025-12-16
...