छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड का सिलसिला लगातार जारी है। प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। राजधानी रायपुर के अमलेश्वर क्षेत्र में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई। कम विजिबिलिटी के चलते वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा और वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। वहीं रायगढ़ जिले के छाल क्षेत्र में भी घने कोहरे का असर देखने को मिला।
सरगुजा संभाग के अनेक क्षेत्रों में सुबह से धुंध छाई रही, जहां दृश्यता घटकर मात्र 20 मीटर तक रह गई। यहां भी सड़क पर चल रहे वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा, जिससे यातायात की रफ्तार धीमी हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तर और मध्य क्षेत्रों में ठंड का प्रकोप अभी बना रहेगा। अगले दो दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि इसके बाद आने वाले तीन से चार दिनों में तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। साथ ही कई जिलों में शीतलहर चलने की भी संभावना जताई गई है।