एमपी में बारिश का कहर, 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। एमपी के 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।


Richa Gupta
Created AT: 03 अगस्त 2023
5758
0

मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है। एमपी के 7 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। एमपी के रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं। बाकी संभाग में मध्यम वर्षा हो सकती है।
रेड अलर्ट जारी किया
मध्य प्रदेश के उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह एवं शिवपुरी जिले में अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। 18 जिलों में अति भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट है। सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, शहडोल, डिंडौरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकलां, विदिशा एवं रायसेन जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।यलो अलर्ट जारी
सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बैतूल, देवास, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, अनूपपुर एवं निवाड़ी जिले में मध्यम से भारी वर्षा का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इधर, शहडोल जिले में 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। झमाझम बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पिछले 48 घंटे जिले में हो रही बारिश के चलते कई नदी नाले उफान पर हैं।ये भी पढ़ें
डिंपल यादव ने मणिपुर कांड पर केंद्र सरकार से पूछे कई सवाल !