पटवारी परीक्षा की जांच के लिए सेवानिवृत्त न्यायाधिपति श्री राजेन्द्र वर्मा को किया गया नियुक्त
कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित ग्रुप-2 , सब ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच के लिये माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया।


Richa Gupta
Created AT: 20 जुलाई 2023
5994
0

पटवारी परीक्षा भर्ती मामले में सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस राजेन्द्र कुमार वर्मा अब इस मामले की जांच करेंगे। जस्टिस वर्मा अपनी रिपोर्ट 31 अगस्त 2023 तक राज्य शासन के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। कांग्रेस और कई छात्रों द्वारा परीक्षा में गड़बड़ी और धांधली की आशंका जताई जा रही थी। कांग्रेस द्वारा इस मामले में CBI जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया गया था। अब मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड जज से इस मामले की जांच करवाने का निर्णय लिया है।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित ग्रुप-2 , सब ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच के लिये माननीय उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति श्री राजेन्द्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जांच के लिए नियुक्त सेवानिवृत्त न्यायाधिपति उक्त परीक्षा से संबंधित शिकायतो की जांच के दौरान उद्भूत अन्य प्रासंगिक बिंदुओं पर भी जांच करेंगे। जांच के निष्कर्षों के आधार पर न्यायाधिपति द्वारा यथोचित अनुशंसाएं 31 अगस्त 2023 को राज्य शासन को प्रस्तुत की जाएंगी।Read More: प्रियंका गांधी के एमपी दौरे पर बोले बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल
ये भी पढ़ें
मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा