


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में नया रायपुर में NIFT कैंपस को मंजूरी मिली है. इसके साथ कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए गए हैं.
नवा रायपुर में बनेगा NIFT का नया कैंपस
राज्य सरकार ने नवा रायपुर में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के नए परिसर को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट पर कुल अनुमानित लागत 271.18 करोड़ रुपये होगी।
जिसमें 21.18 करोड़ रुपये भूमि के लिए, 200 करोड़ रुपये भवन निर्माण और 50 करोड़ रुपये मशीनरी व फर्नीचर के लिए खर्च होंगे। इस फैसले से प्रदेश के युवाओं को फैशन शिक्षा में देश के बेहतरीन संस्थानों में शिक्षा पाने का अवसर मिलेगा।
राज्य में अब छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग , व्यापम और विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्थानीय अभ्यर्थियों को दी गई परीक्षा शुल्क की राशि वापिस की जाएगी। इससे योग्य उम्मीदवारों की परीक्षा में उपस्थिति बढ़ेगी और राज्य सरकार को आर्थिक क्षति से भी राहत मिलेगी।
छत्तीसगढ़ कैबिनेट ने छोटे व्यापारियों को राहत देते हुए 10 साल से ज्यादा पुराने लंबित मामलों में 25,000 रुपये तक की वैट देनदारी माफ करने का फैसला किया है। इससे 40,000 से अधिक व्यापारियों को लाभ मिलेगा और 62,000 से ज्यादा मुकदमों में कमी आएगी।