देशभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से पांव पसारना शुरू कर दिया है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 378 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव मामलों की संख्या 6133 पहुंच गई. वहीं, छह मरीजों की संक्रमण की वजह से जान चली गई.
दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 21 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 686 पहुंच गई. इस साल कोरोना से दिल्ली में अब तक 7 लोगों की जान गई और 1024 लोग संक्रमित हुए.
केरल में आए सबसे ज्यादा मामले
केरल में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. 24 घंटे में 144 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 1950 पहुंच गई. तीन लोगों की मौत भी हुई. इस साल कोरोना से केरल में अब तक 15 लोगों की जान गई है. 2025 में केरल में कुल 2113 लोग कोरोना से संक्रमित हुए.
गुजरात में आए 105 नए मामले
गुजरात में भी कोरोना वायरस फैल रहा है. यहां बीते 24 घंटे में 105 नए मामले सामने आए, जिससे जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 822 पहुंच गई. इस साल कोरोना से गुजरात में अब तक दो लोगों की जान गई है.
कर्नाटक में कोरोना का कहर
कर्नाटक में बीते 24 में 78 नए मामले सामने आए, जिससे एक्टिव संक्रमितों की संख्या 366 पहुंच गई. दो लोगों की मौत भी हुई. इस साल कोरोना से कर्नाटक में अब तक 9 लोगों की जान गई है.