


उत्तराखंड की पवित्र भूमि पर स्थित चारधाम यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। इस साल अक्षय तृतीया पर्व पर 30 अप्रैल को यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी। प्रशासन और तमाम विभाग यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।
कपाट खुलने की तिथियां
- यमुनोत्री: 30 अप्रैल, दोपहर 11:55 बजे
- गंगोत्री: 30 अप्रैल, सुबह 10:30 बजे
- केदारनाथ: 2 मई, सुबह 7:00 बजे
- बदरीनाथ: 4 मई, सुबह 6:00 बजे
पंजीकरण
चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुके हैं। अब तक 18 लाख 69 हजार 203 ऑनलाइन पंजीकरण हो चुके हैं। ऑफलाइन पंजीकरण 28 अप्रैल से ऋषिकेश, हरिद्वार और विकासनगर में शुरू होंगे।
यात्रा मार्गों की स्थिति
चारधाम यात्रा मार्गों की स्थिति को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग और अन्य विभाग जुटे हुए हैं। सड़कों को दुरुस्त करने, पैराफिट लगाने, यातायात संकेतक और रिफलेक्टर लगाने का कार्य किया जा रहा है। सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि मार्गों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।
हेली बुकिंग और पूजा बुकिंग
केदारनाथ धाम के लिए हेली बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में पूजा और ऑनलाइन पूजा के लिए बुकिंग 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है।
चारधाम यात्रा को सुरक्षित बनाने के प्रयास
चारधाम यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए प्रशासन और तमाम विभाग जुटे हुए हैं। सड़कों को दुरुस्त करने, यातायात संकेतक लगाने और अन्य आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सचिव लोक निर्माण विभाग ने बताया कि यात्रा मार्गों की सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा ताकि यात्रा शुरू होने से पहले सभी मार्गों को पूरी तरह दुरुस्त किया जा सके।