पी. चिदंबरम ने GST सुधारों की तारीफ की, कहा– ‘गलती सुधारने में लग गए 8 साल’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को मदुरै एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार के हालिया जीएसटी दरों में बदलाव पर अपनी बेबाक राय रखी।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 12 hours ago
69
0
...

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को मदुरै एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार के हालिया जीएसटी दरों में बदलाव पर अपनी बेबाक राय रखी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले का स्वागत किया जाना चाहिए, लेकिन यह भी सच है कि उसे अपनी गलती स्वीकार करने में आठ साल का समय लग गया।


सरकार ने आठ साल बाद अपनी गलती को समझा है- चिदंबरम


चिदंबरम ने कहा कि हम जीएसटी में बदलाव का स्वागत करते हैं, लेकिन सरकार ने आठ साल बाद अपनी गलती को समझा है। जब 1 जुलाई 2017 को यह कानून लागू हुआ था, तभी हमने कहा था कि यह गलती है और इतने तरह-तरह के टैक्स स्लैब नहीं होने चाहिए। मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियन ने भी यह सलाह दी थी, लेकिन वित्त मंत्रियों और अन्य नेताओं ने उस समय किसी की बात नहीं सुनी। हमने संसद में भी कई बार इस मुद्दे को उठाया था।


कई नेताओं और अर्थशास्त्रियों ने बार-बार इन गलतियों को सुधारने की मांग की थी


कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि कई नेताओं और अर्थशास्त्रियों ने बार-बार इन गलतियों को सुधारने की मांग की थी। अब कम से कम सरकार ने यह मान लिया और सुधार किया, इसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। बीते आठ सालों तक मध्यम वर्ग और गरीबों पर बोझ डाला गया। अब जाकर 12 फीसदी और 18 फीसदी दर को घटाकर 5 फीसदी किया गया है। इतने सालों तक यही लोग 18 फीसदी टैक्स देते रहे। अगर आज यह दर सही है, तो क्या यह पिछले साल या उससे पहले सही नहीं थी? सरकार ने जनता को निचोड़कर उनका पैसा वसूला और अब जाकर दरें घटाई हैं, जिसके लिए मैं उन्हें सराहता हूं।


जीएसटी 2.0 सुधार ने करों को मुख्य रूप से दो दरों 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत में बांट दिया है


बता दें कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद ने हानिकारक और विलासिता की वस्तुओं पर 40 प्रतिशत कर की दर को मंजूरी दे दी है, जो वर्तमान की 28 प्रतिशत से बढ़कर 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगी। जीएसटी 2.0 सुधार ने करों को मुख्य रूप से दो दरों 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत में बांट दिया है।


तंबाकू, शुगर ड्रिंक और लग्ज़री गाड़ियों पर टैक्स 28% से बढ़कर 40%


जिन वस्तुओं पर पहले तंबाकू, शुगर वाले ड्रिक्स और महंगे वाहनों जैसी हानिकारक या विलासिता की वस्तुओं पर 28 प्रतिशत कर लगता था, उन्हें अब 40 प्रतिशत कर स्लैब में डाल दिया गया है। तंबाकू उत्पाद जैसे सिगरेट, सिगार, चुरूट, सिगारिलो, गुटखा, चबाने वाला तंबाकू (जैसे जर्दा), अनमैन्युफैक्चर्ड तंबाकू, बीड़ी, सुगंधित तंबाकू और पान मसाला पर 40 प्रतिशत कर लगेगा।


पेट्रोल के लिए 1200 सीसी और डीजल के लिए 1500 सीसी से ज्यादा इंजन वाली लग्जरी कारों के साथ-साथ मीठे, फ्लेवर्ड और कार्बोनेटेड पेय पदार्थों पर 40 प्रतिशत का नया कर स्लैब लागू होगा। सिन टैक्स, हानिकारक या सामाजिक रूप से महंगी वस्तुओं पर लगाया जाने वाला उत्पाद शुल्क है, जो जन कल्याण के लिए अतिरिक्त राजस्व उत्पन्न करते हुए इनके उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए लगाया जाता है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

National

See all →
Richa Gupta
PM मोदी का बयान: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एक निर्णायक कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के महत्व पर एक लेख साझा किया और कहा कि यह भारत की आत्मनिर्भरता और विकास की यात्रा का मुख्य स्तंभ है।
71 views • 8 hours ago
Richa Gupta
दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश के आसार, गुजरात में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने आज शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में आसमान सामान्य तौर पर बादलों से ढके रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
64 views • 8 hours ago
Sanjay Purohit
भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष: दावेदारी किसकी मजबूत?
भारतीय जनता पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। मौजूदा कार्यकाल पूरा होने के बाद अब पार्टी को नया चेहरा मिलने वाला है। इस बार का चयन बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि आने वाले समय में कई राज्यों के चुनाव और संगठन की रणनीति उसी नेतृत्व पर निर्भर करेगी।
59 views • 10 hours ago
Sanjay Purohit
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन : शिक्षा, दर्शन और राष्ट्रनायक का अद्भुत संगम
भारत भूमि ने समय-समय पर ऐसे महामानवों को जन्म दिया है जिनका जीवन केवल उनके युग तक सीमित नहीं रहता, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी मार्गदर्शक बनता है। ऐसे ही एक महान विभूति थे डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन—दार्शनिक, शिक्षक, चिंतक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति। उनके व्यक्तित्व में ज्ञान, अध्यात्म और राष्ट्रभक्ति का अद्भुत संगम दिखाई देता है।
34 views • 10 hours ago
Sanjay Purohit
PM नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर काशी के संत करेंगे विशेष पूजा
ऑस्ट्रियाई अर्थशास्त्री के एक वायरल पोस्ट में राहुल गांधी को पीएम बनाने और भारत के विभाजन की बात सामने आने के बाद काशी के संत आक्रोशित हैं। अखिल भारतीय संत समिति ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर 1100 संतों द्वारा 1100 कमल के साथ विशेष अनुष्ठान करने का निर्णय लिया है।
34 views • 10 hours ago
Richa Gupta
दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर, निगम बोध घाट बंद, हजारों लोग किए गए सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट
राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर लगातार खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है। आज शुक्रवार की सुबह पुराने रेलवे ब्रिज पर यमुना का जलस्तर 207.31 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी स्तर 204.50 मीटर और खतरे के निशान 205.33 मीटर से काफी ऊपर है।
91 views • 11 hours ago
Richa Gupta
जीएसटी सुधार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम : लघु उद्योग भारती
लघु उद्योग भारती (एलयूबी) संगठन ने जीएसटी परिषद की अनुमोदित नई सरलीकृत कर संरचना का स्वागत किया है। संगठन ने कहा कि 22 सितंबर से लागू होने वाले 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत के दो-स्तरीय जीएसटी स्लैब भारत की अप्रत्यक्ष कर प्रणाली में ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी बदलाव साबित होंगे।
79 views • 12 hours ago
Richa Gupta
शिक्षक दिवस 2025: पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं, डॉ. राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार, 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर देश के सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य गढ़ने की नींव बताया।
85 views • 12 hours ago
Richa Gupta
पी. चिदंबरम ने GST सुधारों की तारीफ की, कहा– ‘गलती सुधारने में लग गए 8 साल’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को मदुरै एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार के हालिया जीएसटी दरों में बदलाव पर अपनी बेबाक राय रखी।
69 views • 12 hours ago
Ramakant Shukla
दिल्ली में अभी भी खतरे के निशान से ऊपर यमुना, बाढ़ का खतरा बरकरार
दिल्ली में यमुना नदी अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। पुराने रेलवे पुल की सड़क तक पानी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। गुरुवार को पुराने रेलवे पुल पर नदी का जलस्तर 207.48 मीटर तक पहुंच गया था, जो इस मौसमी सीजन का सबसे ऊंचा स्तर है। कुछ समय स्थिर रहने के बाद अब इसमें धीरे-धीरे कमी आनी शुरू हुई है। सिग्नेचर ब्रिज से ड्रोन के जरिए यमुना नदी की तस्वीरें ली गईं, जिनमें दिखा कि लगातार हो रही बारिश के कारण नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
91 views • 14 hours ago
...