


भोपाल के जेके रोड स्थित आदिश फार्मा फैक्ट्री में क्लोरीन गैस का रिसाव होने से हड़कंप मच गया। यह घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। सूचना मिलते ही पुलिस, नगर निगम, जिला प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं।
एक घंटे में पाया गया स्थिति पर नियंत्रण
तेज़ कार्रवाई के चलते लगभग एक घंटे के भीतर स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, और न ही किसी के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार, आदिश फार्मा में वेस्ट क्लोरीन से क्लोरीन टैबलेट बनाई जाती हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री में केमिकल वेस्ट में आग लग गई, जिसे पानी डालकर बुझाने की कोशिश की गई। इसी प्रक्रिया में क्लोरीन गैस फैल गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों ने रिसाव रोकने का ऑपरेशन सफलतापूर्वक समाप्त कर लिया है। प्रशासन ने पुष्टि की है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, और किसी तरह के खतरे की आशंका नहीं है।