मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मीडिया से चर्चा के दौरान किसानों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह किसान हितैषी है और उनके कल्याण के लिए संकल्पित है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि भावांतर भुगतान योजना के तहत सोयाबीन का मॉडल रेट 4,000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक तय किया गया है। किसानों को उनकी उपज के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का पूरा लाभ दिलाने के लिए, राज्य सरकार सोयाबीन उत्पादक किसानों को अतिरिक्त 1300 रुपए प्रति क्विंटल की राशि देगी।
13 नवंबर को खातों में आएंगे पैसे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस योजना के तहत 13 नवंबर को किसानों के बैंक खातों में राशि ट्रांसफर की जाएगी, जिससे प्रदेश के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में कल्याणकारी योजनाओं और विकासमूलक कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करते हुए राज्य सरकार सशक्त भारत-सशक्त मध्यप्रदेश के पथ पर अग्रसर है।