 
      
       
           
      
    
    
    मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी की माता का निधन हो गया। सीएम डॉ मोहन यादव ने भोपाल एम्स पहुंचकर अंतिम दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की है। वहीं उन्होंने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
मोहन यादव भोपाल AIIMS पहुंचे
रायसेन के सांची विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी की माता सुमित्रा देवी का निधन हो गया है। शुक्रवार की सुबह सीएम डॉ मोहन यादव भोपाल AIIMS पहुंचे। जहां उन्होंने पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।
वहीं सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्टर कर लिखा- सांची विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी जी की पूज्य माताजी स्वर्गीय श्रीमती सुमित्रा देवी जी के निधन पर भोपाल AIIMS पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें। ॐ शांति!
 
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
           
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
         
            
            
            
            
            
        