उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के सीपी राधाकृष्णन की जीत,452 वोट मिले
15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 452 वोट मिले, जबकि INDIA गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए।


Ramakant Shukla
Created AT: 6 hours ago
34
0

15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है। उन्हें कुल 452 वोट मिले, जबकि INDIA गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट प्राप्त हुए। 68 वर्षीय सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने अपना उम्मीदवार बनाया था, जबकि 79 वर्षीय बी सुदर्शन रेड्डी को INDIA गठबंधन ने मैदान में उतारा था।
कई दलों ने बनाई दूरी
तेलंगाना की पार्टी BRS और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी BJD ने उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाए रखी। इन दोनों दलों ने किसी भी गठबंधन को समर्थन नहीं दिया। राज्यसभा में BRS के 4 और BJD के 7 सांसद हैं।
शिरोमणि अकाली दल, जिसके पास लोकसभा में एकमात्र सांसद है, ने पंजाब में आई बाढ़ के कारण वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम