मशहूर क्रिकेटर श्रीकांत ने महाकाल के दरबार में लगाई हाजिरी
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर श्रीकांत ने सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मंदिर में उन्होंने पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, जिसे पुजारी आकाश गुरु ने संपन्न कराया।
Sanjay Purohit
Created AT: 9 hours ago
27
0
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर श्रीकांत ने सुबह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मंदिर में उन्होंने पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की, जिसे पुजारी आकाश गुरु ने संपन्न कराया। पूजन के बाद महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से भस्म आरती प्रभारी आशीष दुबे ने श्रीकांत का शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
दर्शन के उपरांत श्रीकांत ने मंदिर की व्यवस्थाओं की सराहना की और कहा कि यहां की भक्ति भावना अद्वितीय है। उन्होंने भगवान महाकाल से देशवासियों की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की। श्रीकांत ने नंदी हाल में कुछ देर बैठकर ध्यान लगाया और पुण्य लाभ अर्जित किया। उनके साथ मौजूद श्रद्धालुओं ने भी इस दौरान ‘जय महाकाल’ के जयघोष लगाए, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम