


नकली कीटनाशक और खाद की वजह से किसानों की फसल जल गई है। किसानों की शिकायत पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले स्थित छीरखेड़ा गांव के खेत में अचानक औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। किसानों की जली फसल देखकर शिवराज सिंह चौहान तमतमा गए। इस मौके पर उन्होंने जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। खेत में शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से बात भी की है।
दवा डालने से जल गई फसल
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरपतवार दवाई डालने के कारण पूरी फसल जल गई है। उन्होंने कहा कि नकली दवाई से किसानों की सोयाबीन की फसल जलकर खाक हो गई। HPM कंपनी की दवाई डालने के कारण नुकसान हुआ है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उच्च स्तरीय वैज्ञानिकों का दल कल इन खेतों का निरीक्षण करेगा। साथ ही कहा कि कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसानों को मिलेगा पूरा न्याय
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीड़ित किसानों को पूरा न्याय दिया जाएगा। ऐसी कंपनियों के खिलाफ पूरे देश में एक अभियान शुरू होगा। निरीक्षण के बाद उन्होंने आईसीएआर की टीम गठित कर दी है। जांच दल में चार लोग होंगे। 18 अगस्त को यह टीम निरीक्षण के लिए पहुंची है।