देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है। राजधानी दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ का असर साफ दिखाई दे रहा है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने दो अलग-अलग मौसमीय सिस्टम के चलते आने वाले चार दिनों तक कई राज्यों में बारिश, आंधी और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी ठंड
राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम के समय ठंडक महसूस की जा रही है। दोपहिया वाहन चालक अब जैकेट और दस्ताने पहनकर निकल रहे हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में हल्की बारिश के कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है।
‘मोंथा’ का असर छत्तीसगढ़ में स्पष्ट
मौसम विभाग के अनुसार, गंभीर चक्रवाती तूफान “मोंथा” का असर अब छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है। बंगाल की खाड़ी से उठा यह तूफान आंध्र प्रदेश तट के नजदीक पहुंच चुका है। इसके प्रभाव से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में भारी से अति-भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ क्षेत्रों में 50–60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है।
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी
मध्यप्रदेश में फिलहाल तीन सिस्टम सक्रिय हैं। इनके असर से श्योपुर, मुरैना, ग्वालियर, रतलाम, धार, बैतूल, रीवा और उमरिया सहित 11 जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई। रतलाम में 3 इंच से अधिक और ग्वालियर में लगभग 2.5 इंच वर्षा दर्ज हुई। मौसम विभाग ने 29 और 30 अक्टूबर को पूर्वोत्तर एमपी के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में 1 नवंबर से और गिरेगा तापमान
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में अगले दिन सुबह हल्की धुंध और दिन में आंशिक बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 29–31°C और न्यूनतम तापमान 17–19°C के बीच रहेगा। विभाग ने बताया कि 1 नवंबर से ठंड में तेजी आने की संभावना है।
राजस्थान के दक्षिणी और पूर्वी इलाकों में पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर भारी से अति-भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक 29 अक्टूबर के बाद बारिश की तीव्रता कम होगी, लेकिन दक्षिणी हिस्सों में अगले 4–5 दिन तक हल्की बारिश जारी रह सकती है।
उत्तर प्रदेश में सुबह-शाम हल्की धुंध और ठंडी हवाओं का असर रहेगा। वहीं पूर्वी यूपी और बिहार के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई गई है।