मिट्टी डालकर पाट डाला बंसवाड़ गधेरा, प्रवाह रुकने से पर्यावरण प्रेमियों में नाराजगी
लोहाघाट के लोहाघाट राईकोट मार्ग में बने ट्यूबवेल के पास मैदान में कुछ लोगों के द्वारा अविरल बहने वाले बंसवाड़ गधेरे को मिट्टी डालकर पाट दिया है।जिस कारण अविरल बहने वाले बंसवाड़ का प्रवाह पूरी तरह रुक गया है। जिसके चलते क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों में काफी आक्रोश है।


Ramakant Shukla
Created AT: 17 hours ago
16
0

लोहाघाट के लोहाघाट राईकोट मार्ग में बने ट्यूबवेल के पास मैदान में कुछ लोगों के द्वारा अविरल बहने वाले बंसवाड़ गधेरे को मिट्टी डालकर पाट दिया है।जिस कारण अविरल बहने वाले बंसवाड़ का प्रवाह पूरी तरह रुक गया है। जिसके चलते क्षेत्र के पर्यावरण प्रेमियों में काफी आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन से मिट्टी डालने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की मांग की है। पर्यावरण प्रेमियों ने कहा बंसवाड़ गधेरा पेयजल का प्रमुख स्रोत होने के साथ-साथ लोहावती नदी का सहायक भी है।लेकिन अराजक तत्वों ने मिट्टी से इसे भर दिया है जिस कारण इसका प्रवाह रुक गया है ।
प्रवाह रुकने से पर्यावरण प्रेमियों में नाराजगी
इधर लोहाघाट तहसीलदार जगदीश नेगी ने कहा कि मामला संज्ञान में आने पर राजस्व उप निरीक्षक को मौके पर भेजा गया। मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर प्रवाह को सुचारु किया जाएगा ।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम