


उत्तराखंड में आज यानी 19 अप्रैल को दसवीं और बारहवीं के बोर्ड रिजल्ट जारी हो चुके हैं. इस साल 21 फरवरी से लेकर 11 मार्च तक दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं हुईं थी. जिसमें कुल 2,23,403 छात्रों रजिस्ट्रेशन करवाया था. पिछले साल के मुकाबले इस साल रिजल्ट अच्छे आए हैं.
इन छात्रों ने किया टॉप
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस साल 10वीं क्लास में 90.77 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. तो वहीं 12वीं क्लास में 83.23 प्रतिशत छात्र-छात्राओं के हाथ सफलता लगी है. दसवीं में यानी हाई स्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है.
कमल सिंह चौहान 500 में से 496 अंक लाकर यानी 99.20 परसेंटेज के साथ पूरे राज्य के हाई स्कूल टॉपर बने हैं. तो वहीं 12वीं में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है. अनुष्का राणा ने 500 में से 493 अंक हासिल कर कर 98.60 प्रतिशत से पूरे राज्य में टॉप किया है. तो वहीं हाइस्कूल में कनकलता ने लड़कियों में पूरे राज्य में टॉप किया है.