शहीद फौजी की बहन की शादी में पहुंचे CRPF जवान, निभाया भाई का फर्ज
हाल ही में CRPF जवानों की दरियादिली का एक उदाहरण सामने आया है। CRPF की 205 कोबरा बटालियन के जवान SI रोशन कुमार 2019 में नक्सलियों से हुई लड़ाई में शहीद हुए थे।


Sanjay Purohit
Created AT: 13 जुलाई 2024
8489
0

हाल ही में CRPF जवानों की दरियादिली का एक उदाहरण सामने आया है। CRPF की 205 कोबरा बटालियन के जवान SI रोशन कुमार 2019 में नक्सलियों से हुई लड़ाई में शहीद हुए थे। परिवारवालों ने अब उनकी इकलौती बहन की शादी तय कर दी। इसके बारे में परिजनों ने कोबरा बटालियन के अधिकारियों और जवानों को भी सूचित किया। ऐसे में जवान भी अपना फर्ज निभाने से नहीं चूके। उन्होंने बहन की शादी में पहुंच कर भाइयों वाले सारे फर्ज अदा किए और साथ ही आर्थिक तौर पर उनकी मदद भी की।
CRPF के जवानों को गांव में देखकर गांववासियों को भी यकीन न हुआ। शादी में पहुंचे जवानों को देखकर शहीद के परिजन भी भावुक हो गए। इकलौती बहन की शादी में परिजनों को मलाल न हो इसलिए बटालियन के जवानों ने शादी में पहुंचकर भाई का फर्ज निभाए। 2 साल पहले शहीद हुए थे रोशन कुमार CRPF की 205 कोबरा बटालियन में अपनी पोस्टिंग के दौरान एसआई रोशन कुमार शहीद हुए थे।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम