झज्जर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.1 रही तीव्रता
झज्जर में रविवार दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 दर्ज की गई है। यह पिछले एक माह में चौथी बार है, जब जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र झज्जर-बहादुरगढ़ रोड स्थित बीड सुनारवाला गांव रहा।


Ramakant Shukla
Created AT: 4 hours ago
23
0

झज्जर में रविवार दोपहर 4 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.1 दर्ज की गई है। यह पिछले एक माह में चौथी बार है, जब जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र झज्जर-बहादुरगढ़ रोड स्थित बीड सुनारवाला गांव रहा।
अब तक पांचवीं बार महसूस किया गया झटका
पिछले एक महीने में जिले में यह पांचवीं बार भूकंप का झटका दर्ज किया गया है। सबसे पहले 10 जुलाई को दो झटके महसूस हुए थे। पहला झटका सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर और दूसरा 9 बजकर 6 मिनट पर आया था। इन दोनों झटकों का केंद्र गांव रामपुरा रहा और तीव्रता 4.4 मापी गई थी।
इसके बाद 11 जुलाई को शाम 7 बजकर 49 मिनट पर एक और झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 3.7 रही।
इसके बाद 17 जुलाई को भी दोपहर 12 बजकर 34 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। उस समय तीव्रता 2.5 दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम