पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत पाकिस्तान की आर्थिक नाकाबंदी मजबूत करने में जुट गया है। आयात-निर्यात पर रोक लगाने के बाद भारत ने सोमवार को एशियन डिवेलपमेंट बैंक से कहा कि वह पाकिस्तान को जो वित्तीय सहायता देता है, उसे घटाया जाए, जिससे आतंकवादियों की शरणस्थली बन चुके इस देश को सबक सिखाया जा सके।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ADB प्रेजिडेंट मसातो कांडा के साथ इटली में हुई मीटिंग में यह मुद्दा उठा। सूत्रों ने बताया कि भारत अपने पड़ोसी की हरकतों को देखते हुए उसे एक बार फिर से फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स की ग्रे लिस्ट में भेजने की रणनीति भी बना रहा है, जिससे अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से उसे मदद मिलना मुश्किल हो जाए।
4 से 7 मई तक विदेश यात्रा पर हैं वित्त मंत्री
वित्त मंत्री इटली के मिलान शहर में ADB की 58वीं सालाना मीटिंग में शामिल होने के लिए 4 से 7 मई तक विदेश यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने इटली के वित्त मंत्री जियॉनकार्लो जियोर्जेत्ती से भी मुलाकात की। सूत्रों ने बताया, 'इतालवी फाइनैंस मिनिस्टर के साथ मीटिंग में भी वित्त मंत्री सीतारमण ने ग्लोबल टेरर फाइनैंसिंग का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इटली को पाकिस्तान के साथ अपने वित्तीय संबंधों पर नए सिरे से विचार करना चाहिए और उसे मिल रही सहायता में कमी की जानी चाहिए।' हालांकि, मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर यह मुद्दा उठाए जाने से इनकार किया है।