Elon Musk की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस Starlink दुनियाभर में काफी लोकप्रिय है और भारत में इसकी एंट्री को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। अब आखिरकार Starlink India ने अपने प्लान और कीमतें जारी कर दी हैं। जो लोग उम्मीद कर रहे थे कि यह सस्ता इंटरनेट होगा, उनके लिए कीमतें थोड़ी हैरान कर सकती हैं।
Starlink India की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार भारत में इसके प्लान 8,600 रुपये से शुरू होंगे। इसके अलावा सर्विस शुरू करने के लिए यूजर्स को 34,000 रुपये की हार्डवेयर किट भी अलग से खरीदनी होगी।
कंपनी का कहना है कि यूजर्स किट खरीदने के बाद इसे खुद भी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। इंस्टॉलेशन पूरा होते ही इंटरनेट काम करना शुरू कर देगा। इसके साथ ही Starlink 30 दिन का ट्रायल भी दे रहा है।
Starlink का दावा है कि इसकी सर्विस 99.9% अपटाइम के साथ आती है और किसी तरह की इंटरनेट रुकावट की संभावना बेहद कम है। कंपनी का कहना है कि इसे देश के किसी भी कोने में इस्तेमाल किया जा सकता है, क्योंकि ये सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट है। हालांकि, फिलहाल यह सीमित क्षेत्रों में उपलब्ध कराया जा रहा है।