


बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट बनीं तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह घर के अंदर की नहीं, बल्कि घर के बाहर से आई है। सोशल मीडिया पर उनके कथित एक्स बॉयफ्रेंड बलराज सिंह ने एक वीडियो जारी कर तान्या पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने तान्या को "फेक और बनावटी इंसान" बताते हुए कहा कि उनकी लग्जरी लाइफ महज़ एक दिखावा है।
तुम फेक हो, इसलिए हमारी दोस्ती नहीं चली
कंटेंट क्रिएटर बलराज सिंह ने यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए तान्या मित्तल को लेकर खुलकर बयान दिया। उन्होंने कहा - तुम्हारी सबसे बड़ी दिक्कत है कि तुम संतुष्ट नहीं होतीं। तुम सिर्फ अपनी संतुष्टि के लिए लोगों से दोस्ती करती हो और फिर छोड़ देती हो। हमारी दोस्ती इसलिए नहीं चली क्योंकि तुम फेक हो।
चांदी की बोतल नहीं, प्लास्टिक में भी पिया है पानी
तान्या ने घर में दावा किया था कि वो सिर्फ चांदी की बोतल में पानी पीती हैं। इस पर बलराज ने पलटवार करते हुए कहा - ये झूठ है। मैंने खुद देखा है कि वो प्लास्टिक की बोतल और गिलास में भी पानी पी चुकी हैं। अब उनकी असलियत सामने आने वाली है। बलराज ने यह भी जोड़ा कि अगर तान्या को गेम में टिके रहना है तो "रियल इमेज" दिखानी होगी।
कौन हैं तान्या मित्तल?
ग्वालियर की रहने वाली हैं
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और एंटरप्रेन्योर
इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन+ फॉलोअर्स
"मिस एशिया का खिताब जीत चुकी हैं
18-20 किलो वज़न घटाकर ट्रांसफॉर्मेशन किया
यूट्यूब से इंग्लिश सीखी और खुद को "सेल्फ-मेड" बताया
1.5 से 2 करोड़ सालाना टर्नओवर वाला बिजनेस
300+ स्टाफ और 200+ बच्चों की शिक्षा की स्पॉन्सर
26,000 स्क्वेयर फीट फैक्ट्री की मालकिन
बिग बॉस हाउस में छवि को लेकर सवाल
शो में तान्या मित्तल शुरुआत से ही लग्जरी लाइफस्टाइल और सेल्फ-मेड सक्सेस स्टोरी को प्रमोट कर रही हैं। लेकिन एक्स बॉयफ्रेंड की ओर से लगे आरोपों के बाद सोशल मीडिया पर लोग तान्या को "फेक कंटेस्टेंट" बता रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या ये विवाद तान्या की पॉपुलैरिटी को नुकसान पहुंचाएगा या शो में उन्हें और सुर्खियां दिलाएगा।