


मलयालम सिनेमा की सुपरहीरो फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचा रही है। सुपरस्टार कल्याणी प्रियदर्शन की यह फिल्म दर्शकों को न केवल सिनेमाघरों तक खींच रही है, बल्कि वीक डेज में भी शानदार कलेक्शन कर रही है।
फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों से पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं, जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ रहा है। छठे दिन की कमाई ने साबित कर दिया है कि ‘लोका’ केवल वीकेंड की फिल्म नहीं है, बल्कि इसकी डेली पकड़ भी मजबूत है।
छठे दिन का कलेक्शन: 7.35 करोड़
सोमवार को जहां फिल्म ने 7 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था, वहीं मंगलवार को फिल्म ने 7.35 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। यह आंकड़ा दर्शाता है कि फिल्म की वर्ड ऑफ माउथ पॉपुलैरिटी तेजी से बढ़ रही है।
लोका कलेक्शन ग्राफ (भारत)
दिन कलेक्शन ₹ करोड़ में)
पहला दिन 2.70 करोड़
दूसरा दिन 4.00 करोड़
तीसरा दिन 7.60 करोड़
चौथा दिन 10.10 करोड़
पांचवां दिन 7.20 करोड़
छठा दिन 7.35 करोड़
कुल 38.95 करोड़
अगली कड़ी में हो सकते हैं एक्टिव रोल में
इस फिल्म का निर्माण साउथ सुपरस्टार दुलकर सलमान ने किया है और रिपोर्ट्स के अनुसार वह इसके दूसरे पार्ट यानी 'लोका चैप्टर 2' में एक मुख्य किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। फिल्म का स्केल, VFX और स्टोरी लाइन इसे भारत के बाकी सुपरहीरो फिल्मों से अलग बनाते हैं।
हिंदी वर्जन का इंतजार
गौरतलब है कि 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' फिलहाल केवल मलयालम, तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। हिंदी दर्शकों के बीच भी इसे लेकर जबरदस्त उत्सुकता है, जिससे फिल्म के हिंदी डब वर्जन की डिमांड बढ़ती जा रही है।