स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार का पुलिस कर्मियों को तोहफा
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार ने पुलिस कर्मियों को तोहफा दिया है। विभिन्न भत्तों में की गई बढ़ोतरी। आरक्षक से निरीक्षक स्तर के आराजपत्रित कर्मचारियों को पोष्टिक आहार भत्ते की राशि बढ़ाई।


Richa Gupta
Created AT: 15 अगस्त 2023
6774
0

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार ने पुलिस कर्मियों को तोहफा दिया है। विभिन्न भत्तों में की गई बढ़ोतरी। आरक्षक से निरीक्षक स्तर के आराजपत्रित कर्मचारियों को पोष्टिक आहार भत्ते की राशि अब प्रतिमाह 1 हजार रुपये मिलेगी जो पहले 650 थी। एमपी पुलिस आरक्षक और प्रधान आरक्षक को को मिलने वाले किट क्लोदिंग की प्रतिवर्ष राशि क्रमशः 2500 और 3 हजार को बढ़ाकर 5 हजार रुपये प्रतिवर्ष किया गया।
यात्रा के लिए 15 लीटर पेट्रोल की कीमत
पुलिस थानों में पदस्थ आरक्षक से उप निरीक्षक स्तर के कर्मचारियों को हर माह शासकीय कार्य के लिए की गई यात्रा के लिए 15 लीटर पेट्रोल की कीमत की प्रतिपूर्ति प्रदान की जाएगी। एमपी पुलिस के सहायक उप निरीक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को प्रत्येक 3 वर्ष में दिए जाने वाले वर्दी नवीकरण अनुदान को 500 से बढ़ाकर ₹2500 किया गया।भोजन की दरें बढ़ाई
कानून व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को मिलने वाले निशुल्क भोजन की दरों को 70 रुपए से बढ़ाकर ₹100 प्रतिदिन किया गया। एमपी विशेष सशस्त्र बल के अराजपत्रित कर्मचारियों को राशि ₹1000 प्रति माह भत्ता स्वीकृत किया गया।ये भी पढ़ें
CG NEWS : रायपुर में सड़कों पर पशु आवारा घूमते मिले तो....मालिक पर कार्रवाई