मध्यप्रदेश को बनायेंगे मिल्क केपिटल -CM डॉ मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचानाहमारी प्राथमिकता है। आज प्रदेश का हर कोना विकास कार्यों से सज-संवर रहा है। हम प्रदेश के किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। दुग्ध उत्पादन में तेजी लाकर हम वर्ष 2028 तक मध्यप्रदेश को मिल्क केपिटल बनाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिर्फ भैंस का नहीं, हमारी सरकार अब गाय का दूध भी खरीदेगी। हम गाय के दूध की खरीदी की कीमत भी ज्यादा देंगे।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 10 hours ago
34
0
...

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। आज प्रदेश का हर कोना विकास कार्यों से सज-संवर रहा है। हम प्रदेश के किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। दुग्ध उत्पादन में तेजी लाकर हम वर्ष 2028 तक मध्यप्रदेश को मिल्क केपिटल बनाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिर्फ भैंस का नहीं, हमारी सरकार अब गाय का दूध भी खरीदेगी। हम गाय के दूध की खरीदी की कीमत भी ज्यादा देंगे। डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के जरिए हमने तय किया है कि 25 गाय और 42 लाख रुपये तक की गौशाला यूनिट स्थापित करने पर दूध और अन्य उत्पाद तो पशुपालक के होंगे, सरकार पशुपालक को 10 लाख रुपये प्रोत्साहन अनुदान के रूप में देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ी गौशालाओं के निर्माण पर सरकार निवेश लागत की 25 प्रतिशत तक की निवेश राशि अनुदान के रुप में माफ करेगी। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर क्षेत्र के धार्मिक स्थल कोटेश्वर एवं विरुपाक्ष महादेव में विकास कराने की बात कही।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कुंडाल गांव में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर करीब 246 करोड़ रुपए की लागत वाले विभिन्न 57 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इसमें 158.64 करोड़ के 37 कार्यों का लोकार्पण और 87.27 करोड़ लागत के कार्यों का भूमि-पूजन शामिल है।

दुग्ध उत्पादन के जरिए बढायेंगे पशुपालकों की आय, गाय का दूध भी खरीदेगी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने क्षेत्रीय ग्रामीणों की सुविधा के लिए प्रस्तावित 113 करोड़ रुपये की पेयजल योजना और मोरकुंडवा सिंचाई योजना को भी मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि रतलाम और खाचरोद के बीच परीक्षण कराकर 220 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन रोड़ बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सैलाना के लोग चिंता न करें, जनहित में सरकार हर घड़ी उनके साथ खड़ी है। खरमोर पक्षी अभयारण्य के कारण सैलानावासियों को हो रही परेशानी का समुचित समाधान निकालकर कठिनाई दूर की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हम बहुत जल्द 'मुख्यमंत्री सुगम परिवहन बस सेवा योजना' के जरिए प्रदेश में फिर से सार्वजनिक बस परिवहन सेवा प्रारंभ कर रहे हैं। इसकी शुरुआत भी मालवा अंचल से होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जावरा से उज्जैन तक बेहतरीन ग्रीन कॉरीडोर बनाया जा रहा है। इसका सर्वाधिक लाभ रतलाम जिले को ही मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 'एक तरफ तमाम-एक तरफ रतलाम' यही इस जिलेवासियों की पुरानी पहचान है। यहां के सोने आभूषण, नमकीन और तेल वाली कचौड़ी ने रतलाम को पूरे विश्व में एक अलग पहचान दिलाई है।

किसानों को सोलर पम्प देकर बिजली बिल से दिलाई जायेगी मुक्ति

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा और मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश अब विकासशील प्रदेश से आत्मनिर्भर एवं विकसित प्रदेश बनने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वाधिक जरूरत गरीबों, लाचारों और जरूरतमंदों को ही होती है, इसलिए इन सबके जीवन में नया उजाला लाना हमारी जिम्मेदारी है। विकास के लाभ से हम किसी को भी वंचित नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द रतलाम के समीप धार जिले में बदनावर के निकट पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन होने वाला है। इस पार्क से करीब एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि किसानों के लिए हमारी सरकार बहुत सारी सौगातें लेकर आई है। पार्वती-काली सिंध-चंबल राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना से हम रतलाम जिले के एक-एक गांव और खेत तक पानी पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को सोलर पॉवर पंप देंगे। इससे किसान अपने खेतों में सिंचाई के लिए खुद बिजली पैदा करेंगे। सोलर पंप के जरिए हम किसानों को बिजली बिल से हमेशा के लिए मुक्ति दिला देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी 5 लाख तक के फ्री इलाज के साथ बड़े शहर में इलाज के लिए ले जाने के लिए हमारी सरकार एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर सेवा मुफ्त में उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि राहवीर योजना के तहत सड़क में घायल पड़े किसी व्यक्ति को निकटतम अस्पताल तक में पहुंचाने पर हमारी सरकार घायल व्यक्ति का डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज करायेगी और घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये ईनाम के रूप में देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मानवता को प्रतिस्थापित करने वाली योजना है। राज्य सरकार सबके कल्याण की चिंता कर रही हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार अगले 5 साल में 2.5 लाख शासकीय पदों पर भर्ती करेगी। अगले तीन साल में पुलिस विभाग के सभी रिक्त पद भर दिए जायेंगे। रोजगार आधारित उद्योग लगाने पर हम निवेशक को मदद मुहैया कराने के अलावा अपने उद्योग में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगपतियों को 5 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की दर से प्रोत्साहन राशि भी देगी। यह राशि उस स्थानीय व्यक्ति को दी जाएगी, जिसे रोजगार पर रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको पक्का मकान बनाकर देंगे। कोई भी पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाली दीपावली की भाईदूज से हमारी सरकार सभी लाड़ली बहनों को 1500 रुपये प्रतिमाह राशि देगी। साल-दर-साल इसे बढ़ाते हुए अगले पांच साल में लाड़ली बहनों को दी जाने वाली यह राशि 3000 रुपये प्रतिमाह तक कर दी जाएगी।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश को बनायेंगे मिल्क केपिटल -CM डॉ मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचानाहमारी प्राथमिकता है। आज प्रदेश का हर कोना विकास कार्यों से सज-संवर रहा है। हम प्रदेश के किसानों और पशुपालकों की आय बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। दुग्ध उत्पादन में तेजी लाकर हम वर्ष 2028 तक मध्यप्रदेश को मिल्क केपिटल बनाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सिर्फ भैंस का नहीं, हमारी सरकार अब गाय का दूध भी खरीदेगी। हम गाय के दूध की खरीदी की कीमत भी ज्यादा देंगे।
34 views • 10 hours ago
Sanjay Purohit
हाथियों ने मचाया कहर: शहडोल–रीवा मार्ग ठप
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथियों का झुंड देर रात रीवा से होते हुए ब्यौहारी क्षेत्र के अंदरूनी हिस्सों में प्रवेश कर गया। इस दौरान हाथियों ने खेतों और घरों के आसपास काफी देर तक मूवमेंट किया। ग्रामीणों के अनुसार हाथी वन बिहार ढाबा से लेकर एमपीटी रेस्टोरेंट तक के इलाके में बार-बार देखे गए।
36 views • 14 hours ago
Ramakant Shukla
भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 28 प्रमुख ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच, फेस्टिवल सीजन में मिलेगी राहत
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और आसपास के यात्रियों के लिए रेलवे ने फेस्टिवल सीजन से पहले बड़ी राहत दी है। भोपाल रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 28 प्रमुख ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे, जिससे त्योहारों के दौरान यात्रियों को सीटों की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
34 views • 15 hours ago
Sanjay Purohit
मध्य प्रदेश के 14 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, कल से एक और स्ट्रांग सिस्टम होगा एक्टिव
14 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इनमें खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।
720 views • 15 hours ago
Sanjay Purohit
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद MP के आवारा कुत्तों का क्या होगा?
सुप्रीम कोर्ट ने खूंखार आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में रखने का आदेश दिया है। लेकिन भोपाल के किसी भी निकाय के पास ऐसी व्यवस्था नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निकायों में हड़कंप मच गया।
32 views • 15 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में बनेंगे विद्यार्थियों के आधार कार्ड, होगा अपडेशन
मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के लिए 18 अगस्त से एक विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान को स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के समन्वय से संचालित किया जाएगा। इसके तहत स्कूलों में आधार नामांकन और अपडेट के लिए शिविर लगाए जाएंगे।
59 views • 18 hours ago
Ramakant Shukla
इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम सहित MP के इन जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश
प्रदेश में मौसम फिर सक्रिय हो गया है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर बना कम दबाव का क्षेत्र और मध्य प्रदेश के गुना व बैतूल से गुजरती मानसून द्रोणिका के कारण कई जिलों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा दो अन्य मौसम प्रणालियां भी अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय हैं, जिससे प्रदेशभर में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा।
51 views • 19 hours ago
Ramakant Shukla
अगस्त में पहली बार बाढ़ जैसे हालात, नदी-नाले उफान पर, MP के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। लगातार बारिश के चलते कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
60 views • 19 hours ago
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अमझेरा के अमका-झमका मंदिर में की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने धार जिले की सरदारपुर तहसील स्थित पौराणिक अमका-झमका मंदिर में जन्माष्टमी पर्व पर पूजा-अर्चना की। द्वापर युग से जुड़े इस मंदिर का संबंध भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी हरण से माना जाता है। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम द्वापर युगीन स्थल के दर्शन किए और अंबिका माता मंदिर में पूजा कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने चामुंडा माता मंदिर में भी दर्शन किए।
34 views • 19 hours ago
Ramakant Shukla
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के जिला-शहर अध्यक्षों की सूची जारी, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी?
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 71 नए जिला और शहर अध्यक्षों की घोषणा की। भोपाल में प्रवीण सक्सेना और इंदौर में चिंटू चौकसे को अध्यक्ष बनाया गया।वहीं गुना से जयवर्धन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
47 views • 2025-08-16
...