


शहडोल, जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों का आतंक देखने को मिला। शनिवार की रात को हाथियों का झुंड ब्यौहारी नगर के अंतिम छोर तक पहुंच गया। इस दौरान हाथियों ने एक कच्चे मकान को तोड़ दिया, जिससे आसपास के लोगों में भारी दहशत का माहौल बन गया। हाथियों की आहट और गतिविधियों के चलते शहडोल-रीवा मार्ग कुछ समय के लिए पूरी तरह बंद रहा। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और अलर्ट जारी किया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाथियों का झुंड देर रात रीवा से होते हुए ब्यौहारी क्षेत्र के अंदरूनी हिस्सों में प्रवेश कर गया। इस दौरान हाथियों ने खेतों और घरों के आसपास काफी देर तक मूवमेंट किया। ग्रामीणों के अनुसार हाथी वन बिहार ढाबा से लेकर एमपीटी रेस्टोरेंट तक के इलाके में बार-बार देखे गए। इस वजह से हाईवे पर भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई और यात्री घंटों तक दहशत में रहे। हाथियों के हमले और अनहोनी की आशंका को देखते हुए वन विभाग ने तत्काल कुछ कच्चे मकानों को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया। प्रभावित ग्रामीणों ने पक्के मकानों और खुले स्थानों पर शरण ली। कई परिवार पूरी रात घर से बाहर रहे और खुले मैदानों में रतजगा किया। ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के लगातार मूवमेंट से अब लोग सामान्य जीवन जीने से डरने लगे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के कारण उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता सताने लगी है। खेतों की फसलें नुकसान झेल रही हैं और मकानों को भी खतरा बना हुआ है। वन विभाग ने इस दौरान स्थानीय लोगों को जागरूक किया और कहा कि अगर हाथियों की मौजूदगी दिखे तो तुरंत विभाग को सूचना दें।
उल्लेखनीय है कि शहडोल और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ वर्षों से हाथियों का मूवमेंट लगातार बढ़ा है। हाथियों का झुंड आए दिन गांवों और नगरों के आसपास देखा जा रहा है। इससे ग्रामीणों की रोजमर्रा की जिंदगी पर असर पड़ रहा है। लोग अब रात्रि में अपने घरों के बाहर ही पहरा देने को मजबूर हो रहे हैं।