


प्रदेश में मौसम फिर सक्रिय हो गया है। दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर बना कम दबाव का क्षेत्र और मध्य प्रदेश के गुना व बैतूल से गुजरती मानसून द्रोणिका के कारण कई जिलों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं। इसके अलावा दो अन्य मौसम प्रणालियां भी अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय हैं, जिससे प्रदेशभर में रुक-रुककर वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा।
रविवार-सोमवार को हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार और सोमवार को भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर और जबलपुर संभाग के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।