


दिल्ली - चीन के साथ एलएसी (LAC) पर जारी विवाद के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय (General Manoj Pandey) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, भारती फौज किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। सेना प्रमुख ने आगे कहा कि, (General Manoj Pandey) चीन के साथ सैन्य और कूटनीतिक स्तर की बातचीत लगातार जारी है।
सेना प्रमुख (General Manoj Pandey) का बयान इसलिए है खास
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय का यह बयान बहुत ही खास है, क्योंकि, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और केंद्र की मोदी सरकार पर हर मुद्दे पर कोसने वाले AIMIM चीफ ओवैसी के अलावा सभी विपक्षी दलों ने मोदी सरकार पर चीन के सामने झुक जाने का आरोप लगा रहे हैं। आपको बता दें कि, इन नेताओं का दावा है कि, बीते दिनों चीन ने भारतीय इलाके में कई जगह पर कब्जा कर लिया है।
विपक्ष के आरोप का पीएम और रक्षामंत्री ने दिया था जवाब
विपक्ष के हर आरोप का पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में जवाब भी दिया था। दोनों नेता ने साफ शब्दों में कहा था कि, चीन का 1 भी सैनिक भारत के इलाके में नहीं है। वहीं पीएम मोदी ने कहा था कि, भारतीय सीमा में न कोई घुसा है और न ही कोई घुस सकेगा।
इसके बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी और ओवैसी जैसे कई नेता लगातार पीएम मोदी को घेरते रहते है। आपको बता दें कि, अरुणाचल प्रदेश के तवांग में कुछ दिनों पहले भारत-चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष हुआ था, जिसमें दोनों ही तरफ के कुछ सैनिकों को मामूली चोटें आई थी। इसका एक वीडियो सामने आया था। जिसमें भारतीय जवान चीन के सैनिकों को पीटकर भगा रहे थे।
चीन की हर घुसपैठ को मिलेगा मुंहतोड़ जवाब
सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय के इस बयान से साफ है कि, चीन की ओर से किसी भी तरह की ताजा हिमाकत नहीं हुई है। इसके बाद में अगर वो ( चीन) किसी भी तरह की घुसपैठ करने की कोशिश करता है तो भारतीय फौज उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार खड़ी है।
ये भी पढ़ें - investor summit: कमलनाथ के बयान पर सीएम शिवराज ने किया पलटवार, कुछ अच्छा होता है तो बुरा क्यों लगता