


अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद जहां अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक मोर्चे पर भारत पर दबाव बना है, वहीं फिजी के प्रधानमंत्री सितिवेनी लिगामामदा रबुका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खुलकर समर्थन जताया है। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान रबुका ने कहा - मैंने प्रधानमंत्री मोदी से कुछ दिन पहले बात की थी। मैंने उनसे कहा कि कोई आपसे खफा है, मगर आप इतने ताकतवर हैं कि इन मुश्किलों को झेल सकते हैं।” यह टिप्पणी इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (ICWA) द्वारा आयोजित ‘Ocean of Peace’ विषयक संवाद में सामने आई, जब रबुका सवालों के जवाब दे रहे थे। यह बयान साफ करता है कि टैरिफ वॉर के दौर में भारत को अपने रणनीतिक साझेदारों का समर्थन मिल रहा है।
भारत-फिजी के ऐतिहासिक रिश्तों को दी मजबूती
फिजी प्रधानमंत्री रबुका का यह बयान उनके चार दिवसीय भारत दौरे के दौरान आया। इस दौरे में वे अपनी पत्नी सुलुवेती रबुका के साथ मौजूद रहे। रबुका ने न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की, बल्कि कई द्विपक्षीय समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए। 25 अगस्त को उन्होंने हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ बातचीत की और 26 अगस्त को ICWA के कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
भारत-फिजी के रिश्तों की पृष्ठभूमि:
- 1879 से 1916: करीब 60,553 भारतीय मजदूर फिजी भेजे गए थे, जिन्हें ‘गिरमिटिया’ कहा गया।
- 1948: भारत ने फिजी में अपना पहला कमिश्नर भेजा
- 1970: फिजी को स्वतंत्रता मिली, भारत ने वहां हाई कमिश्नर नियुक्त किया
रबुका ने कहा कि भारत और फिजी का रिश्ता इतिहास, संस्कृति और मूल्यों से जुड़ा हुआ है और आज भी दोनों देश एक-दूसरे के साझेदार बने हुए हैं। जहां एक ओर अमेरिका के साथ व्यापारिक तनाव भारत के लिए चिंता का विषय है, वहीं फिजी जैसे मित्र देशों का समर्थन यह दिखाता है कि भारत की विदेश नीति और वैश्विक कूटनीति में पीएम मोदी की भूमिका को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिल रही है।