


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि पीएम आवास योजना के लाभ के दायरे में आने वाले हर पात्र परिवार को सरकार पक्का और सुरक्षित मकान देगी। यह हमारी जिम्मेदारी है कि कोई भी परिवार बिना पक्के मकान के न रहे।इसके लिए सर्वेक्षण कार्य समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से पूरा किया जाएगा, ताकि हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिले। दो दिन के बस्तर प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने यह बातें मंगलवार को कहीं।
उन्होंने शहर से दो किलोमीटर दूर ग्राम घाटपदमूर में 15 से 30 अप्रैल तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस-2 सर्वेक्षण के लिए प्रदेशव्यापी चलने वाले मोर दुआर-साय सरकार महाअभियान का शुभारंभ किया।
हर पात्र परिवार को पक्का घर देगी सरकार
घाटपदमूर के कुछ हितग्राहियों के घर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने स्वयं सर्वेक्षण भी किया। ग्रामीणों से चर्चा के दौरान महिलाओं ने बताया कि उन्हें राज्य सरकार की महतारी वंदन योजना का भी लाभ मिल रहा है। इस योजना से उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इससे वो अपने दैनिक खर्चों के साथ-साथ बच्चों की शिक्षा और भविष्य के लिए भी कुछ बचत कर पा रहे हैं। मुख्यमंत्री का कहना था कि उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता विकास को गति देने के साथ ही आम जनता की मांगों और समस्याओं का निराकरण करना है, जिसके लिए सुशासन तिहार शुरू किया गया है।