


हरियाणा नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट बुधवार को घोषित हुए। विधानसभा चुनाव के बाद लोकल चुनाव में भी बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस ऐतिहासिक जीत पर सीएम नायब सैनी और हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'हरियाणा को है सिर्फ मोदी जी पर विश्वास। हरियाणा विधानसभा में प्रचंड जीत के बाद नगर निगम और नगर निकाय चुनावों में भी भाजपा को अपना आशीर्वाद देने के लिए हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभार। मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा, वार्ड से लेकर विधानसभा और पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक लोगों की पहली पसंद बन चुकी है। इस जीत के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ।'
कांग्रेस का हुआ सूफड़ा साफ
वहीं बात करें कांग्रेस पार्टी की तो चुनाव परिणाम में उसका सूफड़ा साफ हो गया। वह 10 नगर निगम की सीट में से एक पर भी जीत हासिल नहीं कर सकी। यहां तक कि पार्टी राज्य के अपने सबसे बड़े नेता भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ रोहतक में भी जीत हासिल नहीं कर पाई है। इसी तरह सिरसा नगर निगम सीट जहां से कांग्रेस की शैलजा कुमारी सांसद हैं, वहां भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।
मानेसर में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत
10 नगर निगम में से 9 पर बीजेपी जबकि एक पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। यह सीट है मानेसर..यहां से निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. इंद्रजीत यादव ने चुनाव जीता। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार सुंदरलाल को हराया। यहां से इंद्रजीत यादव ने खुद को केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत की करीबी बताकर जमकर चुनाव प्रचार किया था। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इससे उन्हें फायदा हुआ।