


भारतीय रेलवे यात्रियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए अपने नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। इस बदलाव के बाद कन्फर्म टिकट की यात्रा की तारीख बदलना पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा और इसके लिए यात्रियों को टिकट कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा। मतलब अब अगर आपकी यात्रा की योजना अचानक बदल जाती है, तो आप उसी टिकट से आगे की तारीख में यात्रा कर सकेंगे।
अब तक यात्रियों को यात्रा की तारीख बदलने के लिए टिकट रद्द कर नई बुकिंग करनी पड़ती थी, जिसमें कैंसिलेशन चार्ज कटता था और कन्फर्म सीट मिलने की कोई गारंटी नहीं होती थी। रेलवे के इस नए फैसले से यह झंझट खत्म हो जाएगा और लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी।
ऑनलाइन टिकट की तारीख बदलने की सुविधा
, यात्रियों को अब ऑनलाइन कन्फर्म टिकट की डेट बदलने की सुविधा दी जाएगी। यदि किसी कारणवश यात्रा की तारीख में बदलाव करना पड़े, तो यात्री टिकट को ऑनलाइन री-शेड्यूल कर सकेंगे। हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि कन्फर्म के बदले कन्फर्म टिकट मिलना सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। साथ ही, अगर नई तारीख वाला टिकट पहले से महंगा है, तो यात्रियों को अंतर की राशि भी चुकानी होगी।
यह सुविधा खासतौर पर उन यात्रियों के लिए फायदेमंद होगी, जिनकी यात्रा योजनाएं अक्सर अचानक बदलती रहती हैं और जिन्हें हर बार टिकट कैंसल कर दोबारा बुकिंग करनी पड़ती है।
जनवरी 2026 से मिल सकती है सुविधा
यह नई सुविधा जनवरी 2026 से देशभर के आम यात्रियों के लिए लागू की जा सकती है। इसके तहत यात्री अपनी कन्फर्म ई-टिकट की यात्रा तिथि को सीधे ऑनलाइन बदल सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा तभी उपलब्ध होगी जब उस दिन की वैकल्पिक ट्रेन या कोच में सीटें खाली होंगी। अगर सीट उपलब्ध नहीं हुई, तो यात्रियों को टिकट कैंसल करना ही पड़ेगा।