पीएम मोदी करेंगे नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो लाइन की भी शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस चरण में एक टर्मिनल और एक रनवे तैयार किया गया है, जिसकी सालाना यात्री क्षमता 2 करोड़ होगी। पीएम मोदी बुधवार दोपहर 3 बजे दो दिवसीय मुंबई दौरे पर पहुंचेंगे।


Ramakant Shukla
Created AT: 3 hours ago
57
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इस चरण में एक टर्मिनल और एक रनवे तैयार किया गया है, जिसकी सालाना यात्री क्षमता 2 करोड़ होगी। पीएम मोदी बुधवार दोपहर 3 बजे दो दिवसीय मुंबई दौरे पर पहुंचेंगे।
उनका विमान नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ही लैंड करेगा। इसके बाद वे दोपहर 3:30 बजे एयरपोर्ट के पहले चरण का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इसी दौरान प्रधानमंत्री मुंबई मेट्रो लाइन-3 के फेज 2B का भी शुभारंभ करेंगे। यह मेट्रो मुंबई की पहली पूर्ण रूप से भूमिगत मेट्रो लाइन होगी।
कमल के आकार में टर्मिनल डिज़ाइन, दिसंबर से शुरू होंगी उड़ानें
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का टर्मिनल कमल के आकार में डिजाइन किया गया है। यहां से नियमित उड़ानें दिसंबर 2025 से शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम