


इंदौर में देर रात से शुरू हुई बारिश लगातार जारी है। सितंबर महीने में तेज बारिश का यह पहला बड़ा दौर है, जब शहर पूरी तरह से भीग गया है। तेज बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भर गया है और कुछ जगहों पर सड़कें जलमग्न हो गई हैं। जलभराव की वजह से वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में इंदौर में करीब 127 मिमी से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। शहर के देपालपुर इलाके में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है, जहां करीब 170 मिमी वर्षा हुई। बीते महीने बारिश की कमी से परेशान शहरवासियों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है।
बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर में हल्की-फुल्की बारिश होती रही। शाम चार बजे के बाद बारिश ने जोर पकड़ा और कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई। एयरपोर्ट क्षेत्र में रात 8:30 बजे तक 22 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि रीगल क्षेत्र में रात 10 बजे तक 16 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।