इंदौर-पीथमपुर इकोनामिक कॉरिडोर में बनेगा एक नया औद्योगिक क्षेत्र
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर में नया इंडस्ट्रियल एरिया बनाने का फैसला लिया गया। वहीं, भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना का नियंत्रण केंद्र स्थापित होगा।


Sanjay Purohit
Created AT: 19 मार्च 2025
2160
0

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एक महत्वपूर्ण निर्णय के तहत इंदौर-पीथमपुर के बीच एक नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का फैसला लिया गया। यह क्षेत्र इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ा होगा और इसका कुल क्षेत्रफल 1290 हेक्टेयर होगा। इसमें से 1000 हेक्टेयर भूमि किसानों से प्राप्त की जाएगी और इसके लिए भू-अर्जन का काम किया जाएगा। इस औद्योगिक क्षेत्र में इंदौर के 9 और 8 पीथमपुर के गांव आएंगे। किसानों को भूमि के विकसित हिस्से का 60 प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा। यह नया औद्योगिक क्षेत्र आगरा-मुंबई हाईवे और एयरपोर्ट से सीधे जुड़ा रहेगा, जिसके लिए 19.60 किलोमीटर लंबी और 75 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम