


न्यायमूर्ति संजीव सचदेवा आज, 17 जुलाई 2025 को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय (MPHC) के 29वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह सुबह 10 बजे संदीपनी ऑडिटोरियम, राजभवन, भोपाल में आयोजित होगा, जिसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे ।
समारोह की मुख्य बातें
न्यायमूर्ति सचदेवा कल (16 जुलाई) दोपहर राजभवन पहुँचे, जहाँ उन्होंने राज्यपाल का गुणगान किया। इस अवसर पर उन्हें एक शॉल और एक स्मृति‑चिह्न भी प्रदान किया गया।
इस समारोह में उच्च न्यायालय की तीनों बेंचों के वरिष्ठ न्यायाधीश, राज्य सरकार के मंत्रीगण, राजभवन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी और न्यायमूर्ति सचदेवा का परिवार भी उपस्थित रहेगा।
प्रशासनिक योजना व भविष्य की चुनौतियां
MPHC में वर्तमान में लगभग 29 न्यायाधीशों की कमी बनी हुई है। ऐसी स्थिति में न्यायमूर्ति सचदेवा से न्यायिक क्षमता व कार्यकुशलता बढ़ाने की अपेक्षा है
उनकी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अनुभव, जैसे कि कॉमनवेल्थ यंग लॉयर्स कोर्स (1992) से प्राप्त प्रशिक्षण, न्याय क्षेत्र में बहुमूल्य साबित हो सकती है।